माइक्रोसॉफ्ट ने साल 2018 जुलाई में विंडोज आधारित टैबलेट Microsoft Surface Go लॉन्च किया था। हालांकि कंपनी ने पिछले साल यानी 2019 में इस लाइनअप में कोई भी नया प्रोडक्ट लॉन्च नहीं किया। लेकिन अब रिपोर्ट्स की मानें तो माइक्रोसॉफ्ट Microsoft Surface Go सीरीज में इस साल नया प्रोडक्ट देखने को मिल सकता है। Also Read - Coronavirus Tracker: माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च की नई साइट, ट्रैक कर सकते हैं कोरोना वायरस जुड़ी जानकारी
MSPoweruser ने दावा किया है कि कंपनी इस साल Surface Go 2 लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस प्रोडक्ट को अगले कुछ हफ्ते में लॉन्च कर चुकी है। माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लाइनअप बिजनेस, आर्टिस्ट और डेवलपर्स के बीच काफी चर्चित है। टेक दिग्गज कंपनी ने इस टैबलेट को स्टाइलस और कीबोर्ड के साथ 2018 के मध्य में लॉन्च किया था। Also Read - फरवरी से माइक्रोसॉफ्ट कोर्टाना मोबाइल एप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे इंडियन यूजर्स
इस प्रोडक्ट को कंपनी ने मुख्य रूप से एप्पल आईपैड को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया था। हालांकि ये दोनों प्रोडक्ट्स स्पेसिफिकेशन्स और पॉवर के मामले में अलग अलग हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने इस प्रोडक्ट में अपने विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ज्यादा फोकस किया। Also Read - Surface Duo में होगा 'वर्ल्ड क्लास' कैमरा : माइक्रोसॉफ्ट
Microsoft Surface Go 2 में हो सकते हैं ये फीचर
चूंकि ये प्रोडक्ट अमेरिका में काफी चर्चित रहे हैं, इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस प्रोडक्ट का अगला लाइनअप लॉन्च कर सकती है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो ये प्रोडक्ट 8th gen Intel Core m3-8100Y dual-core प्रोसेसर के साथ आएगा। हालांकि इसके साथ मौजूद सीपीयू परफॉर्मेंस में काफी बेहतर नहीं हैं लेकिन Intel Pentium Gold 4415Y CPU से बेहतर हैं। बता दें कि ये सीपीयू कंपनी ने सरफेस गो में दिया था।
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस गो 2 टैबलेट 399 डॉलर की कीमत पर लॉन्च हो सकता है। हालांकि इसके हाई एंड मॉडल की कीमत 650 डॉलर होगी, जो एलटीई सपोर्ट वाले वेरिएंट की हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपने इस प्रोडक्ट के लिए मई में ऑर्डर लेना शुरू कर सकती है। बता दें कि इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट अपने डुअल स्क्रीन वाले प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है।