Microsoft surface hub 2s launched in india at Rs 11,89,999: Microsoft (माइक्रोसॉफ्ट) ने भारत में अपना नया डिवाइस Surface Hub 2S को पेश किया है। कंपनी ने इस डिवाइसस की इंडियन प्राइसिंग, स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन की जानकारी भी दी है। कंपनी इसे डिजिटल वाइटबोर्ड, मीटिंग प्लेटफॉर्म और दूसरे खी चीजों की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। कंपनी ने इसे भारतीय मार्केट में 11,89,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। इसमें डिवाइस के साथ Surface Hub 2 Camera और Hub 2 Pen भी शामिल हैं। Also Read - Coronavirus Tracker: माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च की नई साइट, ट्रैक कर सकते हैं कोरोना वायरस जुड़ी जानकारी
Surface Hub 2S lets teams break free from the conference room and turn any space into a teamwork space. Now available in India. #MicrosoftSurface https://t.co/QqK5HeOniZ Also Read - फरवरी से माइक्रोसॉफ्ट कोर्टाना मोबाइल एप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे इंडियन यूजर्स
— Microsoft India (@MicrosoftIndia) May 19, 2020 Also Read - पुरानी विंडो का इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है : माइक्रोसॉफ्ट
माइक्रोसॉप्ट ने इसके अलावा स्टीलकेस रोम मोबाइल स्टैंड के साथ Hub 2S को 1,17,500 रुपये की कीमत में पेश किया है। हम आपको यहां माइक्रोसॉफ्ट के प्रॉडक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।
Microsoft Surface Hub 2S launch details
जो लोग इसे खरीदना चाहते हैं वह इसे ऑथराइज्ड Hub रिसेलर्स के जरिए इसे खरीद सकते हैं। Hub 2S में माइक्रोसॉफ्ट सर्विस की फुल पावर के साथ अलग-अलग सॉफ्टवेयर हैं। इसमें Windows 10, Teams, Office 365, Microsoft Whiteboard शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि Hub 2S में 50 पर्सेंट फास्टर ग्राफिक्स और 30 पर्सेंट इंप्रूव्ड पावर एफिशिएंसी है। इसके अलावा न्यू वर्जन ऑरिजल सरफेस हब के मुकाबले पतला और 40 पर्सेंट हल्का है।
इसके डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 50-इंच पिक्सलसेंस डिस्प्ले के साथ 60Hz IPS पैनल है। इसका रिजॉल्यूशन 3,840×2,560 पिक्सल्स का है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी है। साथ ही यह 10 पॉइंट मल्टी टच सपोर्ट करता है। यह डिवाइस Windows 10 के साथ 8th-gen Intel Core i5 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें Intel UHD Graphics 620 दिया गया है। Hub 2S में 8GB DDR4 RAM के साथ 128GB SSD है।
इसमें आपको USB Type-A पोर्ट, USB Type-C पोर्ट और RJ45 port का फीचर मिल रहा है। इसके अलावा HDMI वीडियो इनपुट पोर्ट और मिनी डिस्प्ले पोर्ट वीडियो आउटपुट का फीचर मिल रहा है। इसमें थर्मल सेंसर को भी जोड़ा गया है।इसमें आपको पावर, वॉल्यूम अप, वॉल्यूम डाउन और सोर्स सिलेक्शन का बटन मिल रहा है।