Microsoft ने भारत में Microsoft Surface Pro 8 लॉन्च कर दिया है। यह और Surface Pro 7+ अगले महीने से भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे। Surface Pro 7+ अगले साल फरवरी से ही मिल रहा है, लेकिन तब यह केवल कमर्शियल और छात्रों के लिए उपलब्ध था। Surface Pro 8 को कंपनी ने सितंबर, 2021 में हुए अपने इवेंट में पेश किया था। कंपनी ने इसे 11th Gen Intel Core प्रोसेसर, Windows 11 और 16 घंट तक की बैटरी लाइफ के साथ उतारा है। इन दोनों प्रोडक्ट की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। Also Read - बिना कंसोल टीवी पर चलेंगे Xbox गेम्स, Microsoft जल्द पेश करेगा क्लाउड गेम स्ट्रीमिंग स्टिक
Microsoft Surface Pro 8 Specification
इसमें 2880×1920 पिक्सल वाला 13 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Microsoft Surface Pro 8 में 11th Gen Intel Core प्रोसेसर मिलता है। अल्ट्रा स्लिम डिजाइन देने के लिए इसे Intel Evo प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसके Wi-Fi ऑनली मॉडल में 32GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज मिलता है। वहीं, इसका LTE 256GB तक स्टोरेज से लैस है। Also Read - Apple, Google, Microsoft का बड़ा ऐलान, जल्द बिना पासवर्ड का होगा लॉग-इन
डिवाइस में वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा लगा है। साथ ही 10MP का रियर कैमरा भी दिया गया है। Surface Pro 8 टैबलेट नए Surface Pro Signature कीबोर्ड सपोर्ट के साथ आया है। कंपनी के अनुसार इसकी बैटरी 16 घंट तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है। इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.1 और 2 Thunderbolt 4 पोर्ट दिए गए हैं। इसका LTE मॉडल एक SIM कार्ड स्लॉट के साथ आया है। Also Read - Sennheiser ने लॉन्च किया TeamConnect Intelligent स्पीकर, जानें कीमत और खूबियां
Microsoft Surface Pro 7+ Specification
Microsoft Surface Pro 7+ में 11th Gen Intel Core प्रोसेसर मिलता है। इसके WiFi वेरिएंट में 32GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज और LTE वेरिएंट में 16GB तक RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज मिलता है। इसमें 2736×1824 पिक्सल वाला 12.3 इंच का टच डिस्प्ले दिया गया है। इस टैबलेट में भी 5MP का फ्रंट कैमरा और 8MP का रियर कैमरा लगा है। इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.0, USB Type-C और USB Type-A पोर्ट दिया गया है। इसके भी LTE वर्जन में SIM कार्ड स्लॉट है।
Microsoft Surface Pro 8 Price in India
Microsoft Surface Pro 8 को कंपनी ने 1,04,499 रुपये में लॉन्च किया है। यह इसके Wi-Fi ऑनली मॉडल की कीमत है। वहीं, इसका LTE मॉडल 1,27,599 रुपये में आया है। इसकी सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Reliance Digital से 15 फरवरी से शुरू हो जाएगी। यह आज से प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध है।
Microsoft Surface Pro 7+ Price in India
Microsoft Surface Pro 7+ के WiFi ऑनली की कीमत 83,999 रुपये और LTE मॉडल की कीमत 1,09,499 रुपये है। यह भी 15 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।