प्रमुख टेक कंपनी Microsoft आज से अपने पॉपुलर डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 7 को सिक्योरिटी सपोर्ट नहीं देगा। ऐसे अगर आप अभी भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर विंडोज 7 (Windows 7) यूज कर रहे हैं, तो ये आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है। Microsoft की ओर से जारी किए बयान के मुताबिक कंपनी आज 14 जनवरी 2020 से विंडोज 7 (Window 7) के लिए फ्री सिक्योरिटी अपडेट सपोर्ट नहीं देगा। इसका मतलब है कि ऐसे यूजर्स जो अपने कंप्यूटर में Windows 7 यूज कर रहे हैं उन पर मालवेयर और हैकिंग का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में यूजर्स को जल्द से जल्द अपने सिस्टम को विंडोज 10 (Window 10) में अपग्रेड करने की आवश्यकता है। Also Read - Snapdragon 865 और 12GB रैम के साथ लॉन्च हो सकता है OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन
माइक्रोसॉफ्ट आमतौर पर कई वर्षों तक अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को चरणबद्ध रूप से अपडेट और सिक्योरिटी पैच उपलब्ध करवाती रहती है। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 7 (Window 7) को साल 2009 में लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने साल 2012 में विंडोज 8 (Window 8) को लॉन्च किया था। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 8 को 2023 तक फ्री में सिक्योरिटी सपोर्ट मुहैया करवाती रहेगी। Also Read - Realme 5i स्मार्टफोन की पहली सेल कल, जानें कीमत, सेल ऑफर और फीचर्स
Also Read - Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन Sanpdragon 865 चिपसेट के साथ फरवरी में हो सकता है लॉन्चWindows 10 Price in India
Microsoft ने अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 (Windows 10) के दो वर्जन पेश किये हैं। Windows 10 Home वर्जन भारत में 9,299 रुपये का है। वहीं Windows 10 Pro वर्जन 14,799 रुपये का है। माइक्रोसॉफ्ट फिलहाल Windows 8 से ऊपर के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए नियमित रूप से अपडेट रोल आउट कर रही है। यानी Window 8 से ऊपर के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम को कंपनी फ्री में सिक्योरिटी अपडेट मुहैया करवाती रहेगी।
How To Update Windows 10 Free
विंडोज 7 यूज कर रहे यूजर्स फ्री में विंडोज 10 का अपडेट कर सकते हैं। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने यूजर्स को फ्री वाले विंडोज 10 अपडेट की जगह नई विंडोज 10 खरीदने की सलाह दी है। हम यहां आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने विंडोज 7 को फ्री में विंडोज 10 में अपडेट कर सकते हैं।
Step 1 : Microsoft Windows 7 से फ्री में Window 10 अपडेट करने के लिए सबसे पहले यूजर्स को Microsoft Windows 10 के डाउनलोड पेज पर जाना होगा।
Step 2 : यहां यूजर को Download Tool now के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Windows 10 Media Creation Tool डाउनलोड करना होगा।
Step 3 : Microsoft Windows 10 Media Creation Tool डाउनलोड करने के बाद इसे रन करते हुए इसके लाइसेंस को Accept करना होगा।
Step 4 : मीडिया क्रिएशन टूल को इंस्टॉल करने के बाद यूजर को अपने कंप्यूटर में कंट्रोल पैनल में जाकर ‘upgrade this PC now’ पर क्लिक कर ‘Keep Personal file and Apps’ पर क्लिक करते हुए अपग्रेड करना होगा।
Step 5 : Install पर क्लिक करते ही Windows 10 इंस्टॉल होनी शुरू हो जाएगी।
ध्यान रहे इस दौरान यूजर का इंटरनेट कनेक्शन कंटीन्यू रखना होगा। बता दें कि यह अपडेट ट्रिक सिर्फ ऑरिजनल विंडोज 7 यूज कर रहे यूजर्स के लिए ही है। क्रैक वर्जन यूज कर रहे यूजर्स इस तरह से Window 10 अपडेट नहीं कर पाएंगे।