Microsoft का सर्वर बुधवार शाम को डाउन हो गया। इसके बाद दुनियाभर में यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट की कई सेवाओं को एक्सेस नहीं कर पाए। इसमें Microsoft Teams से लेकर Microsoft Graph तक शामिल है। Downdetector ने बताया है कि कई यूजर्स को इन सेवाओं को एक्सेस करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह की समस्या का सामना पूरी दुनिया के यूजर्स को करना पड़ रहा है। Also Read - Microsoft Teams में आए एक साथ कई शानदार फीचर, एंड्रॉइड यूजर्स के आएंगे बहुत काम
Microsoft ने जानकारी शेयर की है कि उसके यूजर्स को Microsoft 365 समेत दूसरी सेवाओं को इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसमें Teams, Outlook, Microsoft 365, बिजनेस के लिए OneDrive , Exchange Online, SharePoint Online, Graph और Azure जैसी सेवाओं का नाम शामिल है। माइक्रोसॉफ्ट ने माना है कि यह समस्या संभावित नेटवर्किंग समस्या है और जल्द ही इस ट्रबलशॉट्स को ठीक कर लिया जाएगा। Also Read - क्या है ChatGPT AI टूल, जिसे कई शैक्षणिक संस्थानों ने किया बैन?
सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे मीम्स
Microsoft के डाउन के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अलग-अलग मीम्स और फोटो को शेयर किया। माइक्रोसॉफ्ट की ईमेल सेवा Outlook भी भारतीय मार्केट में चल नहीं रहा है। इसकी जानकारी कई लोगों ने ट्विटर पर शेयर की है। Also Read - Microsoft ने MS excel के लिए रोलआउट किए पांच फीचर्स, यूजर्स के आएंगे बहुत काम
#MicrosoftTeams हुआ ट्रेंड
माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter पर #MicrosoftTeams हैशटैग ट्रेंड कर रहा है, जिसका इस्तेमाल करके कई लोगों ने सर्वर डाउन की जानकारी शेयर की है। वहीं, कई लोगों ने इसे मजाकिया अंदाज में बताने की कोशिश की है और कई लोगों ने मीम्स भी शेयर किए हैं। एक यूजर्स ने लिखा कि Microsoft teams हुआ बंद यानी काम भी नहीं करना पड़ेगा।
माइक्रोसॉफ्ट की इन सर्विस के डाउन होने के बाद कई लोगों को ऑफलाइन होना पड़ा है और वे अपने अकाउंट में लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं। इसकी जानकारी कई लोगों ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की है।