Moto E7i Power स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन को थाईलैंड की NBTC सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। साथ ही यह फोन BIS (Bureau of Indian Standards) सर्टिफिकेशन साइट पर भी नजर आया है, जिससे पता चला है कि हैंडसेट जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक इस डिवाइस को XT2097 मॉडल नंबर के साथ सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है। Also Read - Moto E7 Power Review in Hindi: कम कीमत में डेली यूज वाला दमदार स्मार्टफोन
थाईलैंड की साइट पर स्पॉट किए गए स्मार्टफोन का मॉडल नंबर XT2097-14 है। वहीं BIS लिस्टिंग से स्पॉट हुए स्मार्टफोन का मॉडल नंबर XT2097-16 है। इसकी तरह से दूसरे देशों की सर्टिफिकेशन साइट्स पर इस डिवाइस को XT2097-12, XT2097-13, XT2097-14 और XT2097-15 मॉडल नंबर से स्पॉट किया गया है। Bluetooth SIG पर यह फोन XT2097-15 मॉडल नंबर और Lenovo K13 के नाम से देखा गया है। Also Read - Smartphones launched in February 2021: Xiaomi, Realme से लेकर Samsung तक, फरवरी में लॉन्च हुए ये बेहतरीन स्मार्टफोन
Moto E7i Power (Lenovo Lemon K13) Specifications (अनुमानित)
रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन चीन में Lenovo Lemon K13 के नाम से लॉन्च हो सकता है। Lenovo Lemon K13 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स को हाल में ही स्पॉट किया गया है। यह स्मार्टफोन 6.5-inch के HD+ डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें 5-Megapixel का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। Also Read - Flipkart Sale का आखिरी दिन, ये हैं 5000mAh बैटरी वाले पांच सस्ते स्मार्टफोन, कीमत 6999 रुपये से शुरू
वहीं रियर साइड में कंपनी डुअल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है, जिसका मुख्य कैमरा 13-megapixel का होगा। इसके अतिरिक्त फोन में 2MP का एक डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। स्मार्टफोन के प्रोसेसेर की जानकारी नहीं है, लेकिन इसमें 1.6GHz क्लॉक स्पीड वाला octa-core प्रोसेसर दिया जाएगा। यह फोन 2GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है।
फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। रियर साइड में कंपनी फिंगरप्रिंट सेंसर भी दे सकती है। यह स्मार्टफोन ब्लू और ऑरेंज दो रंग में लॉन्च हो सकता है। मोटोरोला भारत में Moto E7 Power को 19 फरवरी को लॉन्च कर रही है। यानी Moto E7i Power स्मार्टफोन को लॉन्च होने में अभी वक्त लगेगा। इसकी कीमत Moto E7 Power से कम रहने की उम्मीद है।
बता दें कि Moto E7 Power की कीमत 9 हजार रुपये से कम रहेगी। इसलिए Moto E7i Power को कंपनी और भी कम लगभग 7 हजार रुपये के बजट में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इसकी कीमत के बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं है।