Moto G Stylus 2021 Smartphone design leaks check price and specifications : Motorola का अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G Stylus 2021 एडिशन इस साल लॉन्च करेगा। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को लेकर voice ने कुछ लीक्स इमेज शेयर किए हैं। मोटोरोला का अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G Stylus 2021 की लीक इमेज से मालूम चलता है कि इसमें पंच होल डिस्प्ले दी जा सकती है। इस फोन की डिस्प्ले में फ्रंट कैमरा के लिए बाई ओर ऊपर पंच होल कटआउट दिया है। Also Read - Samsung Galaxy A52 की प्रोडक्शन भारत में शुरू, 5G वेरिएंट भी हो सकता है लॉन्च
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में मोटोरोला के लोगो के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन के बैक पैनल में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है। यह कैमरा सेटअप रेक्टेंगूलर है, जिसमें चार कैमरा सेंसर के साथ LED फ्लैश दिया गया है। Moto G Stylus 2021 स्मार्टफोन का कैमरा मॉड्यूल Vivo X50 Pro और SamsungGalaxy S20 Ultra की तरह लगता है। Also Read - Motorola One 5G Ace सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
टिपस्टर इवान ब्लास ने नवंबर महीने Moto G Stylus 2021 स्मार्टफोन में लीक शेयर किए थे। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 6.8-इंच का स्क्रीन के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन का आकार 169.6 x 73.7 x 8.8 mm है। Moto G Stylus 2021 के बारे में अगर सभी जानकारियां सही हैं तो यह फोन Samsung Galaxy Note 20 Ultra से बड़ा होगा। फोन के बॉटम में चार्जिंग पोर्ट, ऑडियो जैक और स्पीकर ग्रिल के साथ स्यालस दिया गया है। Also Read - Motorola ने लॉन्च किए 4 नए स्मार्टफोन, जानें इनकी कीमत और खूबियां
Moto G Stylus (2021) लीक स्पेसिफिकेशंस
Moto G Stylus में कंपनी 6.81-inch Full HD+ डिस्प्ले दे सकती है। इसकी स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल्स का होगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक फोन में Qualcomm Snapdragon 600 सीरीज प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन को 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है।
Moto G Stylus 2021 स्मार्टफोन में प्राइमेरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा, जिसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इस फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।
You Might be Interested
34990