Motorola जल्द ही भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन-Moto G10 और Moto G30 लॉन्च कर सकती है। ये दोनों ही डिवाइस बजट फोन्स होंगे, जिन्हें कंपनी ने यूरोप में पहले ही लॉन्च कर दिया है। टिप्स्टर मुकुल शर्मा के मुताबिक, मोटोरोला Moto G10 और Moto G30 स्मार्टफोन को मार्च के पहले हफ्ते में भारत में लॉन्च कर सकती है। यह दोनों स्मार्टफोन 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ आएंगे। स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर बात करें तो इनकी कीमत 10 से 12 हजार रुपये के बीच होगी। Also Read - Moto E7 Power Review in Hindi: कम कीमत में डेली यूज वाला दमदार स्मार्टफोन
Moto G10 specifications
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.5-inch का IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो टियरड्रॉप नॉच के साथ आएगा। फोन का डिस्प्ले 720 x 1600 pixels के HD+ रेजलूशन का होगा, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 का होगा। स्मार्टफोन में Snapdragon 460 प्रोसेसर मिलेगा। यह स्मार्टफोन 4GB RAM के साथ आएगा। वहीं स्टोरेज के लिए इसमें दो विकल्प मिलेंगे। Also Read - Moto G10 Power और Moto G30 की आ गई लॉन्च डेट, मिलेगी 5000mAh बैटरी और चार कैमरे
स्मार्टफोन 64GB और 128GB का स्टोरेज विकल्प दिया जाएगा। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसका मुख्य लेंस 48MP का होगा। इसके अतिरिक्त डिवाइस में 8-megapixel का ultrawide लेंस, 2-megapixel का macro लेंस और 2-megapixel का depth सेंसर मिलेगा। फ्रंट में कंपनी 8MP का कैमरा दे सकती है। डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी और 10W की चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। Also Read - Xiaomi, Samsung, OnePlus... 20 हजार रुपये तक सस्ते हो गए ये धांसू स्मार्टफोन
Moto G30 specifications
मोटोरोला के इस डिवाइस में 6.5-inch का IPS LCD HD+ पैनल दिया जाएगा। स्मार्टफोन में 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz की रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। स्मार्टफोन में Snapdragon 662 प्रोसेसर होगा। यह स्मार्टफोन 4GB RAM और 6GB RAM विकल्प में 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। मोटोरोला के इस डिवाइस में कंपनी 13-megapixel का फ्रंट कैमरा देगी।
इस डिवाइस में क्वाड कैमरा सेटअप होगा, जिसका प्राइमरी लेंस 64-megapixel का होगा। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में 8-megapixel का superwide लेंस, 2-megapixel का macro लेंस और 2-megapixel का depth सेंसर मिलता है। यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी 20W की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा।
इस स्मार्टफोन में Android 11 OS का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही फोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। स्मार्टफोन के यूरोपी बाजार में कीमत की बात करें तो, Moto G10 की शुरुआती कीमत 149 यूरो (लगभग 13,300 रुपये) है। जबकि Moto G30 के बेस वेरिएंट की कीमत 179 यूरो (लगभग 15,800 रुपये) है। भारत में इन डिवाइसेस की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।