मोटोरोला ने हाल ही में ब्राजील की मार्केट में Moto G7 सीरीज में चार नए स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं। इस सीरीज में Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Play और Moto G7 Power शामिल हैं। कंपनी ने स्टैंडर्ड Moto G7 को $299 (लगभग 21,300 रुपये) और Moto G7 Plus को $349 (लगभग 24,900 रुपये) में लॉन्च किया है। इसके अलावा Moto G7 Play को $199 (लगभग 14,200 रुपये) और Moto G7 Power को $249 (लगभग 17, 800 रुपये) में लॉन्च किया गया है। इन सभी स्मार्टफोन को फरवरी के मध्य तक ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - Moto E7 Power की पहली सेल आज, ऑफर में खरीदें 5000mAh बैटरी वाला यह सस्ता फोन
लॉन्च के समय इन सभी स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई थी। अब मुंबई बेस्ड रिटेलर Mahesh Telecom के ट्वीट में दावा किया गया है कि मोटोरोला जल्द ही इस सीरीज में शामिल G7 Power को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रिटेलर ने हमें बताया है कि मोटोरोला डिस्ट्रिब्यूटर्स को बुधवार तक Moto G7 Power डिलिवर कर सकता है, लेकिन फिलहाल सीरीज में शामिल अन्य स्मार्टफोन्स के लॉन्च की कोई जानकारी नहीं दी गई है। Also Read - MWC 2021 में OPPO ने पेश की नई तकनीक, हवा में फोन होगा चार्ज
Also Read - Moto Razr फोल्डेबल स्मार्टफोन हुआ सस्ता, 50 हजार रुपये घट गई कीमत
रिटेलर के द्वारा किए गए ट्वीट में कहा गया है कि Moto G7 Power की भारत में MRP 18,999 रुपये होगी और यह ऑफलाइन मार्केट में 14,500 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा। बताया गया है कि स्मार्टफोन भारत में केवल ceramic black कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
आपको बता दें कि कंपनी ने ब्राजील में Moto G7 Power को Snapdragon 632 SoC के साथ पेश किया है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 1.8GHz है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है। स्मार्टफोन में 6.2-inch डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल्स का है। स्मार्टफोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज है। स्मार्टफोन के बैक में 12MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा है।