मोटोरोला जल्द ही एक नया स्मार्टफोन Motorola Edge S लॉन्च करने वाला है। यह स्मार्टफोन चीन में 26 जनवरी को लॉन्च होगा। इस बात की जानकारी कंपनी ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर दी है। साथ ही कंपनी ने बताया है कि यह स्मार्टफोन नए Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा, जो 7nm आर्किटेक पर तैयार किया गया है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा, जो इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। हाल में आई लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Motorola Edge S स्मार्टफोन का कोड नेम Nio है। Also Read - Motorola G100 के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा, हो सकता है Motorola Edge S का ग्लोबल वर्जन
Motorola Edge S में क्या होगा खास
कंपनी ने Weibo अकाउंट पर Motorola Edge S स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की जानकारी दी है। स्मार्टफोन 26 जनवरी को लोकल टाइम के मुताबिक शाम 7.30 बजे लॉन्च होगा। हालांकि कंपनी ने इस स्मार्टफोन के डिजाइन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि मोटोरोला का यह स्मार्टफोन चीन के बाहर दूसरे बाजारों में लॉन्च होगा या नहीं। Also Read - Snapdragon 870 चिपसेट के साथ पहला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी ये कंपनी, जानें क्या होंगी खूबिया
क्वालकॉम ने कुछ घंटों पहले ही Snapdragon 870 SOC लॉन्च किया है, जो पिछले साल लॉन्च हुए Snapdragon 865 का अपग्रेड है। यह प्रोसेसर 7nm आर्किटेक पर तैयार किया गया है और इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.2GHz की है। प्रोसेसर में Adreno 650 GPU दिया गया है। यह WiFi 6, Bluetooth v5.2 और USB Type-C पोर्ट सपोर्ट करेगा। मोटोरोला के अलावा Oppo, OnePlus, Xiaomi और iQoo भी इस प्रोसेसर के साथ नया फोन लॉन्च करेंगे। Also Read - POCO F2 होगा Redmi K40 का ग्लोबल वर्जन! सामने आई TUV लिस्टिंग
मोटोरोला के नए स्मार्टफोन यानी Motorola Edge S का डिजाइन अभी भी मिस्ट्री बना हुआ है। प्रोसेसर के अतिरिक्त स्मार्टफोन की कोई स्पेसिफिकेशन्स सामने नहीं आई हैं। चूंकि इस फोन का कोडनेम Nio बताया जा रहा है और पिछली रिपोर्ट्स से इसे जोड़कर देखें तो डिवाइस में क्वाड रियर कैमरा दिया जा सकता है, जिसका मुख्य लेंस 64-Megapixel का होगा। इसके अतिरिक्त फोन में डुअल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है, जो होल पंच कटआउट के साथ आ सकता है। जल्द ही इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठ जाएगा।