Motorola Frontier पिछले लम्बे समय से सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह दुनिया का पहला 200MP कैमरा से लैस स्मार्टफोन होगा। वहीं, अब खुद कंपनी ने इस स्मार्टफोन लॉन्च की डिटेल्स रिवील कर दी हैं। Also Read - Sony का दावा, कुछ सालों में DSLR को पीछे छोड़ देगा स्मार्टफोन का कैमरा
Motorola ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीवो पर एक पोस्टर शेयर करते हुए संकेत दिए हैं कि 200MP कैमरा वाला फोन जुलाई 2022 में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, फोन के नाम से पर्दा नहीं उठाया गया है। पिछले लम्बे समय से Motorola Frontier कोडनेम लीक्स का हिस्सा बना हुआ है, जिसमें कहा जा रहा है कि यह दुनिया का पहला 200MP कैमरा से लैस फोन होगा। वहीं, अब कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डिटेल से भी पर्दा उठा दिया है। फिल्म फोन के मोनिकर की पुष्टि नहीं हुई है। Also Read - Flipkart Sale EOSS: 6000mAh तक बैटरी, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले इन 5 स्मार्टफोन पर मिल रहा शानदार Discount, कीमत 20 हजार से कम
हाल ही में Qualcomm ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8 Plus Gen 1 लॉन्च किया है। इसके बाद Motorola ने ऐलान किया कि उनके अपकमिंग फोन में Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा। अटकलें है कि यह फोन 200MP कैमरा के साथ आने वाला Motorola Frontier हो सकता है। Also Read - Moto E32s फोन 5,000mAh बैटरी के साथ भारत में कल होगा लॉन्च, कीमत हुई कंफर्म
कुछ समय पहले लेनोवो चीन के मोबाइल फोन बिजनेस डिपार्टमेंट के लिए जनरल मैनेजर ने 125W मोटोरोला चार्जिंग अडैप्टर की एक तस्वीर शेयर की थी। उस वक्त भी यह अटकलें लगाई गईं कि यह अडैप्टर Motorola Frontier में दिया जा सकता है।
Motorola Frontier Leak Specifications
पुरानी लीक्स में Motorola Frontier के रेंडर्स सामने आ चुके हैं, जिसमें बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखा गया था। लीक्स की मानें, तो कैमरा सेटअप में 200MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 12MP का टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 60MP का कैमरा मिल सकता है।
इसके अलावा, स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Full HD+ डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz होगा है। स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 30W/50W वायरलेस और 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।