Motorola अपने मिड-रेंज फ्लैगशिप स्मार्टफोन Motorola Edge S का ग्लोबल वेरियंट लॉन्च करने की तैयारी में है। लॉन्च से पहले इस फोन के खास स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। दरअसल, Geekbench पर Motorola G100 नाम का एक नया फोन देखा गया है, जिसका कोडनेम Nio है। MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार, मोटोरोला Edge S का ही ग्लोबल नाम मोटोरोला G100 है। Also Read - Moto E7 Power Review in Hindi: कम कीमत में डेली यूज वाला दमदार स्मार्टफोन
मोटोरोला ने पिछले महीने चीन में Edge S स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इसमें Snapdragon 870 चिपसेट, 90Hz डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियां हैं। गीकबेंच लिस्टिंग से मोटोरोला G100 के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी सामने आई है, जिससे संकेत मिले हैं कि यह Edge S का ही एक वेरिएंट है। Also Read - Xiaomi Mi 11 Pro के स्पेसिफिकेशन्स लीक, जानें कब लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन
Motorola G100 में मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स
Geekbench लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि मोटोरोला G100 में Snapdragon 870 चिपसेट, 8GB RAM और Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेंगे। चीन में उपलब्ध कंपनी का Edge S भी इसी प्रोसेसर और 8GB तक RAM के साथ आता है। Also Read - Xiaomi, Samsung, OnePlus... 20 हजार रुपये तक सस्ते हो गए ये धांसू स्मार्टफोन
गीकबेंच लिस्टिंग से साफ हुआ है कि Motorola G100 को सिंगल-कोर टेस्ट में 957 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 2815 पॉइंट मिले हैं। फेमस टिप्सटर Evan Blass ने भी कहा है कि Edge S को ग्लोबल मार्केट में G100 नाम से लॉन्च किया जाएगा।
रिपोर्ट्स की मानें, तो Motorola G100 के काफी स्पेसिफिकेशन्स Edge S वाले होंगे। इसका मतलब मोटोरोला G100 में 90Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजलूशन के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन 5जी सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें क्वाड-रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। Motorola G100 में 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।
कितनी होगी कीमत?
चीन में Edge S के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,999 युआन (करीब 22,500 रुपये) है। भारतीय बाजार में भी इसकी कीमत इसी रेंज में रहने की उम्मीद है। हालांकि, अभी Motorola G100 की लॉन्च डेट की जानकारी सामने नहीं आई है।