Motorola ने भारत में ऑडियो और होम थेटर सेगमेंट में एंट्री कर ली है। पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड कंपनी मोटोरोला अब भारत में अपना साउंड बार और होम थेयटर सिस्टम भी ऑफर करने लगा है। कंपनी ने पिछले साल भारत में अपनी स्मार्ट टीवी भी लॉन्च किए थे। मोटोरोला ने अपने नए प्रोडक्ट AmphisoundX ब्रांड के नाम से भारत में लॉन्च किए हैं। इनमें Dolby Wireless 160W ब्लूटूथ साउंडबार, AmphisoundX 150W और 80W ब्लूटूथ होम थेयटर सिस्टम मौजूद हैं। ये तीनों प्रोडक्ट को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदे जा सकते हैं। Also Read - Realme C11 स्मार्टफोन इस तारीख को होगा लॉन्च, मिलेगा नया प्रोसेसर
Motorola AmphisoundX 160W Soundbar
Motorola ने AmphisoundX 160W साउंडबार को Dolby ऑडियो सपोर्ट और वायरलेस सबवूफर के साथ पेश किया है। इस साउंडबार में कनेक्टिविटी के लिए मोटोरोला ने Bluetooth 4.2, के साथ ऑप्टिकल और HDMI पोर्टस भी दिए हैं। इस वायरलेस साउंडबार को रिमोट के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। इस साउंड बार को कंपनी ने 10,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। Also Read - Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi 9 स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां
Also Read - ओप्पो ने कम की दो स्मार्टफोन की कीमत, जानिए कितने में मिलेंगे ये फोन
Motorola AmphisoundX 80W and 150W Bluetooth home theatre
मोटोरोला के दोनों होम थेयटर को Bluetooth 5.0 कनेक्विटी सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। यह होम थेयटर 5.1 ऑडियो चैनल सिस्टम और रिमोट के साथ पेश किए गए हैं। Motorola AmphisoundX 1500W होम थेयटर में एक सब-वूफर और पांच सेटेलाइट्स मिलते हैं। इसके साथ ही Motorola AmphisoundX 80W होम थेयटर में एक सब-वूफर और तीन साउंडबार और दो सेटेलाइट स्पीकर दिए गए हैं।
दोनों होम थेयटर में HDMI और ऑप्टिकल पोर्ट और aux पोर्ट के साथ USB पोर्ट दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें FM रेडियो का सपोर्ट भी दिया गया है।Motorola AmphisoundX 80W स्पीकर को कंपनी ने 7,999 रुपये और 160W वेरिएंट को 10,999 रुपये की कीमत में पेश किया है।
मोटोरोला ने हाल में ही One Fusion+ स्मार्टफोन को भारत में 16,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने Snapdragon 730G SoC के साथ 6.5-इंच की डिस्प्ले के साथ पेश किया है। इस फोन में 16-मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया है गया है।मोटोरोला का यह फोन 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।