Motorola ने अपने दो डिवाइसेज Moto G9 Plus और Moto G9 Play को UK में लॉन्च किया है। ये दोनों डिवाइेज भारत में लॉन्च हुए Motorola Moto G9 के दो अन्य मॉडल्स हैं। इन दोनों मिड बजट रेंज के डिवाइसेज को पहले ब्राजील में लॉन्च किया जा चुका है। Moto G9 Plus को यूके में £259 (लगभग 24,698 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे यूरोप के अलावा लैटिन अमेरिकी देशों में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Also Read - Flipkart Mobile Year End Sale: धमाकेदार ऑफर, ₹10 हजार से भी कम में मिल रहा 48MP कैमरे वाला Moto G9
Motorola Moto G9 Play को दो यूरोप में दो कलर ऑप्शन्स- सेफायर ब्लू और फॉर्स्ट ग्रीन में लॉन्च किया गया है। इसे यूरोपीय देशों में £159.99 (लगभग 15,299 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे Amazon UK और कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सेल किया जाएगा। Also Read - Best smartphones under 15000: 15 हजार रुपये के बजट में खरीद सकते हैं ये 5 दमदार स्मार्टफोन
Moto G9 Play के फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करें तो ये 6.5 इंच के IPS LCD डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। इसमें HD+ रिजोल्यूशन का डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच के साथ दिया गया है। फोन Qualcomm Snapdragon 662 चिपसेट पर काम करता है। इसमें 4GB LPDDR4 RAM दिया गया है और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड की जा सकती है। Also Read - Motorola के इन 23 स्मार्टफोन्स को मिलने वाला है Android 11 अपडेट, देखें पूरी लिस्ट
Moto G9 Play Android 10 पर आधारित My UX के साथ आता है। इसे पावर देने के लिए 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। फोन में 20W की टर्बो फास्ट चार्जिंग और USB Type-C फीचर दिया गया है। फोन के बैक में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन में प्राइमरी सेंसर के अलावा 2MP का मैक्रो और 2MP का ही डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है। बैक पैनल में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और LED फ्लैश भी दिया गया है।
Moto G9 Plus के फीचर्स
इस स्मार्टफोन का लुक और डिजाइन काफी अलग दिया गया है। पिछले साल लॉन्च हुए Moto G8 Plus के मुकाबले इसके डिजाइन में काफी बदलाव किया गया है। ये Octa Core Qualcomm Snapdragon 730G SoC पर रन करता है। इसमें 6.8 इंच का Max Vision डिस्प्ले दिया गया है। इसके डिस्प्ले में 2400 x 1080 का रिजोल्यूशन मिलता है और साथ ही ये HDR10 को भी सपोर्ट करता है। फोन में लेफ्ट अलाइंड पंच-होल दिया गया है।
Moto G9 Plus के कैमरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसके बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 64MP का दिया गया है। इसके अलवाा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर 118 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ दिया गया है। फोन में 2MP का मैक्रो और 2MP का ही डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन में सिक्युरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसे भी पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 30W का टर्बो फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। ये रोज गोल्ड और इंडिगो ब्लू में सेल के लिए उपलब्ध होगा।