मोटोरोलो ने मोटो एक्स स्टाइल और मोटो एक्स प्ले के लाॅन्च के बाद अब नया स्मार्टफोन मोटो एक्स फोर्स लाॅन्च किया है। इस फोन के बारे में कंपनी का दावा है कि इसकी स्क्रीन टूट-फूट अवरोधक है। Also Read - रिलायंस जियो जल्द बड़ी स्क्रीन वाला सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करेगी
मोटोरोला का कहना है कि मोटो एक्स फोर्स की स्क्रीन को टूटने से बचाने के लिए शटरशिल्ड तकनीक का उपयोग किया गया है। साथ ही यह विश्व का पहला शटरशिल्ड डिसप्ले वाला फोन होगा। शटरशिल्ड तकनीक में मल्टीपल लेयर का उपयोग होता है जो कि स्क्रीन को टूटने से बचाता है। Also Read - शटरप्रूफ डिसप्ले के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं यह 5 शानदार स्मार्टफोन
मोटो एक्स फोर्स पिछले दिनों अमेरिका में लाॅन्च किए गए एक्सक्लूसिवल स्मार्टफोन ड्राॅयड टर्बो 2 का अंतर्राष्ट्रीय वर्जन है। मोटो एक्स फोर्स भारत समेत कई देशों में नवंबर की शुरूआत में सेल के लिए उपलब्ध होगा। Also Read - The Big Freedom Sale का दूसरा दिन: एप्पल, सैमसंग, मोटोरोला के प्रोडक्ट पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
अगले सप्ताह से सेल के लिए उपलब्ध होगा एलजी वी10, इसमें है डुअल फ्रंट कैमरा और टिकर डिसप्ले
मोटो एक्स फोर्स में 5.4-इंच का क्वाडएचडी डिसप्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है। फोन को क्वालकाॅम के स्नैपड्रैगन 810 आॅक्टाकोर चिपसेट पर पेश किया गया है।
फोन में 3जीबी रैम है। यह फोन 32जीबी और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। वहीं माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 2टीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
फोन तोड़ने में भारत सबसे आगे, सेल्फी भी है इसका बड़ा कारण
फोटोग्राफी के लिए मोटो एक्स फोर्स में एलईडी फ्लैश और आॅटो फोकस के साथ 21-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी की सुविधा के लिए 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 5.1.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित यह फोन 4जी एलटीई तकनीक से लैस है। इसके अलावा अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ और वाईफाई दिए गए है। पावर बैकअप के लिए मोटो एक्स फोर्स में क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,260एमएएच की बैटरी दी गई है।
मार्क जुकरबर्ग ने दिल्ली में कुछ सांसदो से नेट न्यूट्रैलिटी पर की चर्चा
मोटो एक्स फोर्स के 32जीबी माॅडल की कीमत 624 डाॅलर (लगभग 40,737 रुपए) और 64जीबी माॅडल की कीमत 720 डाॅलर (लगभग 47,005 रुपए) है।
You Might be Interested
26999
Buy Now