Motorola अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nio पर काम कर रहा है। इस स्मार्टफोन के कई लीक्स सामने आ चुके हैं। Lenovo की स्वामित्व वाली कंपनी ने इस साल Motorola Edge+ सीरीज को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन सीरीज को 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था। कंपनी का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज 105Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले पैनल के साथ आ सकता है। इस स्मार्टफोन सीरीज को पिछले दिनों ही ऑनलाइन स्पॉट किया गया था। यह स्मार्टफो सीरीज भी Qualcomm Snapdragon 865 SoC के साथ आ सकता है। इसे 12GB RAM सपोर्ट और ड्यूल सेल्फी कैमरे के साथ पेश किया जा सकता है। Also Read - 108MP कैमरा, MediaTek Dimensity 1200 के साथ लॉन्च होगा Realme का अगला फ्लैगशिप
XDA Developers की रिपोर्ट के मुताबिक, Motorola Nio का ड्यूल पिक रिफ्रेश रेट 105Hz तक हो सकता है। हालांकि, हमने अब तक 90Hz, 120Hz, 144Hz के स्मार्टफोन्स के बारे में सुना है। ऐसे में 105Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले थोड़ा सा ऑड जरूर लगता है। वहीं, ऐसी भी खबरें सामने रहीं हैं कि ASUS भी अपने ROG Phone के अगले मॉडल में ऑड 160Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल कर सकता है। आइए, जानते हैं फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स के बारे में। Also Read - OPPO Find X3 Pro सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ स्पॉट, सामने आए फीचर्स
Motorola Nio specifications (expected)
इस फ्लैशिप स्मार्टफोन Nio के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। जिसका रिजोल्यूशन 1080 x 2520 पिक्सल हो सकता है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप देखने को मिल सकता है। फोन के फ्रंट में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन Qualcomm Snapdragon 865 SoC और 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है। Also Read - Redmi Note 10 और Mi 11 Series की लॉन्च से पहले फीचर्स आए सामने
फोन के बैक में 64MP का OmniVision OV64B प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। फोन में इसके अलावा अन्य दो वाइड एंगल और डेप्थ या टेलिफोटो सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी की बात करें तो इसमें 16MP का प्राइमरी सेल्फी कैमरा और 8MP का सेकेंडरी सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन Android 11 के साथ आ सकता है।