स्मार्ट टीवी और होम ऑडियो डिवासेज के बाद अब Motorola जल्द ही भारत में स्मार्ट रेफ्रिजरेटर लॉन्च करने वाला है। कंपनी अपने इस रेफ्रिजरेटर को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर लॉन्च करेगा। BGR India को ये जानकारी इंडस्ट्री के सोर्स से मिली है। आपको बता दें कि Motorola का यह स्मार्ट रेफ्रिजरेटर Wi-Fi सपोर्ट के साथ आएगा। जिसकी मदद से रेफ्रिजरेटर के कई फीचर्स को ऐप के जरिए मैनेज किा जा सकेगा। साथ ही, यूजर्स के स्मार्टफोन पर इसके अलर्ट्स भी मिलेंगे। Also Read - Samsung Galaxy A52 की प्रोडक्शन भारत में शुरू, 5G वेरिएंट भी हो सकता है लॉन्च
संभावित फीचर्स
सूत्रों के मुताबिक, Motorola का यह स्मार्ट रेफ्रिजरेटर बॉटम माउंट फ्रेंच डोर और SorroundCoolX टेक्नोलॉजी से हैस होगा। इसमें स्टेनलेस स्टील कूलिंग वॉल, कनवेंशनल फ्रीजर टू फ्रीज कन्वर्टेबल फॉर्मेट्स और एक यूनिक डियोड्राइजिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस फीचर को LECO (Light Ecological Clean Taste system) टेक्नोलॉजी कहा जा सकता है। साथ ही, इस मॉडर्न रेफ्रिजरेटर में इन्वर्टर टेक्नोलॉजी और एम्बिएंट टेम्परेचर सेंसर्स दिए जा सकते हैं। Also Read - Motorola One 5G Ace सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही Motorola और Flipkart ने स्मार्ट होम अप्लायंसेज की कुछ सीरीज भारत में अनाउंस किया था। इन नई ऑफरिंग्स में वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर्स और एयर कंडीशनर्स शामिल थे। Flipkart भारत में Motorola के प्रीमियम प्रोडक्ट्स और होम अप्लायंसेज भी एक्सक्लूसिविली अपने प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराता है। ई-कॉमर्स कंपनी ने भारत में पिछले दिनों Motorola के स्मार्ट फोन्स और ऑडियो प्रोडक्ट्स भी पेश किए हैं। Also Read - Motorola ने लॉन्च किए 4 नए स्मार्टफोन, जानें इनकी कीमत और खूबियां
Motorola का ये ग्लोबल फर्स्ट प्रोडक्ट होगा जो कि ट्रूली स्मार्ट होगा। इसमें होम अप्लांयसेज जैसे कि वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर्स और एयर कंडीशनर्स शामिल हैं। Flipkart इन नए स्मार्ट होम अप्लायंसेज को अपने प्लेटफॉर्म पर एक्सक्लूसिविली उपलब्ध कराएगा। इस तरह से Flipkart पर Motorola के स्मार्ट टीवी और होम ऑडियो प्रोडक्ट्स को भी अपकमिंग Big Billion Days सेल में उपलब्ध कराया जा सकता है।