Motorola ने जनवरी में Moto Edge S स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जो Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने लगभग 25 हजार रुपये के बजट में चीन में लॉन्च किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड इस स्मार्टफोन को G-सीरीज में लॉन्च कर सकता है। मोटोरोला ने नए स्मार्टफोन का एक टीजर जारी किया है, जिसमें Snapdragon 870 प्रोसेसर को टीज किया गया है। यह स्मार्टफोन Moto G100 हो सकता है। Also Read - Moto G20 के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर
कंपनी ने मोटोरोला ग्लोबल के ट्विटर हैंडल से एक शॉर्ड वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को मोटोरोला जर्मनी द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसका मतलब है कि कंपनी इस डिवाइस को जर्मनी में भी लॉन्च कर सकती है। अब तक मिली कंफर्म जानकारी पर नजर डाले तो यह स्मार्टफोन क्वालकॉम Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ आएगा। डिवाइस की एक झलक वीडियो में दिखी है, जिससे साफ है कि इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा। Also Read - Moto G60 और Moto G20 की तस्वीर हुई लीक, मिलेगा 108MP कैमरा और 6000mAh बैटरी
Moto G100 के स्पेसिफिकेशन्स
यदि Moto G100 स्मार्टफोन Motorola Edge S का रिब्रांडेड वर्जन हुआ तो, इस फोन में 6.7-inch का FHD+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें डुअल पंच होल होगा। फोन का मेन फ्रंट कैमरा 16MP का होगा। इसके अतिरिक्त सेकेंडरी कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा। वहीं रियर साइड की बात करें तो कंपनी क्वाड रियर कैमरा सेटअप देगी। Also Read - Moto G100 स्मार्टफोन Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
There is much more to come, stay tuned! #hellomoto #YouWantItYouGotIt pic.twitter.com/GNe9aaP7p5
— Motorola (@Moto) March 10, 2021
सेटअप का मुख्य लेंस 64MP का होगा। इसके अलावा कंपनी 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक ToF 3D कैमरा मिलेगा। चीन में कंपनी ने इस डिवाइस को 6GB RAM और 8GB RAM के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 20W की फास्ट वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
कंपनी ने इसकी लॉन्च डेटा की घोषणा नहीं की है। मोटोरोला की ओर से शेयर किए गए वीडियो में स्मार्टफोन का नाम भी नहीं बताया गया है। कयास हैं कि कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजार में मोटोरोला एज एस को Moto G100 के नाम से लॉन्च कर सकती है।