MTNL ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान में बदलाव किए हैं। कंपनी ने अपने 600 रुपये से लेकर 7,999 रुपये तक के सभी ब्रॉडबैंड प्लान की FUP लिमिट को बढ़ा कर पहले के मुकाबले दो गुना कर दिया है। अब ग्राहक MTNL ब्रॉडबैंड प्लान में 5.4TB तक का डाटा पा सकते हैं। कंपनी इनमें से कई प्लान को ग्राहकों के मुताबिक स्पीड और डाटा बैलेंस कर ऑफर करती है। इनमें से बेसिक प्लान 600 रुपये से शुरू होता है। Also Read - Airtel ने Jio को फिर से दी पटखनी, दिसंबर में जोड़े 45 लाख नए यूजर
इसके बाद 800 रुपये, 1,000 रुपये, 1,200 रुपये, 1,500 रुपये, 2,000 रुपये, 3,999 रुपये, 4,999 रुपये और सबसे बड़ा प्लान 7,999 रुपये का है। उदहारण के लिए 600 रुपये के बेसिक प्लान की बात करें तो इसमें 6 अलग-अलग तरह के FUP लमिट और स्पीड ऑप्शन दिए जा रहे हैं। इनमें बेसिक ऑप्शन 6Mbps के साथ 80GB डाटा है। रिवीजन के बाद डाटा को दो गुना कर 160GB कर दिया गया है। Also Read - 150 रुपये से कम कीमत के इन रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा 36GB तक डेटा
Also Read - BSNL ने Rs 199 पोस्टपेड प्लान किया रिवाइज, अब किसी भी नंबर पर करें अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग
इसके अलावा इसमें और भी कई स्पीड ऑप्शन हैं, जिनमें 8Mbps, 10Mbps, 12Mbps, 14Mbps, 16Mbps, 50Mbps और 100Mbps स्पीड ऑप्शन शामिल हैं। इसी प्रकार 600 रुपये के FTTH प्लान में 100Mbps तक की स्पीड के साथ 70GB तक का डाटा मिलता है। इससे पहले यह डाटा केवल 35GB था।
ऐसे ही 1,000 रुपये के प्लान में 6Mbps की स्पीड के साथ 460GB डाटा मिलता है। इसके अलावा 8Mbps स्पीड के साथ 380GB डाटा, 10Mbps स्पीड के साथ 310GB डाटा आदि जैसे कई ऑप्शन उपलब्ध हैं। यहां नोट करने वाली बात यह है कि रिवीजन किए गए ये बेनिफिट्स केवल मई के अंत तक मान्य हैं और इस बारे में फिलहाल कोई सुचना नहीं दी गई है कि इस बेनिफिट की को आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं।