दुनियाभर में सोमवार को नेटफ्लिक्स कई घंटे तक डाउन रहा। इसकी साइट और ऐप ने अचानक काम करना बंद कर दिया। हालांकि, अब नेटफ्लिक्स की साइट और ऐप दोनों चलने लगे हैं। इंडिपेंटेंड वेबसाइट के मुताबिक, Netflix की साइट और ऐप दोनों ने काम करना बंद कर दिया था। इसकी वजह से व्यूअर्स न कोई फिल्म और न टीवी सीरियल देख पा रहे थे। जैसे ही व्यूअर्स नेटफ्लिक्स की साइट व ऐप पर किसी फिल्म या सीरियल को देखने के लिए क्लिक कर रहे थे तो उन्हें ऐरर शो हो रहा था। Also Read - Netflix ने चला 'मास्टर स्ट्रोक', अब सस्ते में मिलेगा सब्सक्रिप्शन, लेकिन जानें क्यों यूजर्स फिर भी होंगे निराश
Also Read - Netflix पर इस दिन स्ट्रीम होगी आयुष्मान खुराना की Anek, आ गई रिलीज डेट Also Read - Netflix पर रिलीज हुआ 'जादूगर' (Jaadugar) का ट्रेलर, इस दिन स्ट्रीम होगी फिल्मटेकक्रंच के मुताबिक, नेटफ्लिक्स कई घंटे तक बंद रहा। हालांकि, अब यह चालू हो गया है। नेटफ्लिक्स में जैसे ही किसी टीवी सीरियल को देखने के लिए यूजर्स की तरफ से क्लिक किया जा रहा था तो ऐरर मैसेज में लिखा आ रहा था कि यह टाइटल देखने के लिए उपलब्ध नहीं है। ये नेटफ्लिक्स की साइट और ऐप दोनों में हो रहा था।
नेटफ्लिक्स के आधिकारिक ट्विटर से भी इसके सर्विस में रुकावट होने की बात स्वीकार की गई है। ट्वीट में लिखा गया था कि हमें पता है कि नेटफ्लिक्स के यूजर्स को स्ट्रीमिंग में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हम इस मामले की जांच में लगे हुए हैं।