भारत सरकार की संस्था नीति आयोग ने आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए नया कदम उठाया है। आयोग ने वोकल फॉर लोकल को ध्यान रखते हुए अपनी क्लाउड स्टोरेज सर्विस को लॉन्च की है। Digiboxx क्लाउड सर्वर में यूजर्स अपने निजी डाटा जैसे कि फोटोज, वीडियोज आदि को इस पर स्टोर कर सकते हैं। Digiboxx क्लाउड सर्विस Google Drive, Mircrosft One Drive जैसे क्लाउड सर्विसेज को रिप्लेस कर सकता है। आइए, जानते हैं नीति आयोग द्वारा लॉन्च किए गए Digiboxx क्लाउड सर्विसेज के बारे में। Also Read - Xiaomi Mi 11 Pro में होगा 120x जूम (Zoom) वाला कैमरा और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट!
Digiboxx
नीति आयोग (NITI Aayog) ने अपनी इस क्लाउड सर्विस को इंडिविजुअल्स, SMB और एंटरप्राइजेज के लिए लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स अपने फाइल्स, फोटोज एवं अन्य डिजिटल एसेट्स को स्टोर कर सकते हैं। भारत सरकार द्वारा लॉन्च किए गए इस क्लाउड सर्विस में यूजर्स का डाटा पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन (PDP) के जरिए सुरक्षित रहेगा। साथ ही, यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर स्टोर किए गए डाटा को शेयर भी कर सकेंगे। इसके लिए Digiboxx में InstaShare फीचर जोड़ा गया है। Also Read - iPhone Tricks : Apple Logo पर टैप करके कर सकते हैं कई काम, जानें कैसे करें इस्तेमाल
इसमें यूजर्स के डाटा सर्च करने के लिए इसमें मेटा डाटा सर्च ऑप्शन दिया गया है। यूजर्स अपने डाटा को मल्टीपल फाइल फॉर्मेट्स और साइज में अपलोड कर सकेंगे। SMBs और एंटरप्राइजेज इस प्लेटफॉर्म को कस्टमाइज करके ईजी मैनेजमेंट टास्क परफॉर्म कर सकते हैं। इसके अलावा वे फीडबैक भी जोड़ सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर आपको ऑन डिमांड रियल टाइम एक्सेस फीचर भी मिलेगा। जिसके जरिए यूजर्स अपने डाटा को कभी भी एडिट करके उसे मैनेज कर सकते हैं। इसे इंस्टैंटली एक्सेस और ऑर्गेनाइज किया जा सकता है। साथ ही, यूजर्स अपने डाटा को इंपोर्ट भी कर सकेंगे। Also Read - Google Chrome new update : गूगल क्रोम में जुड़ा नया पासवर्ड प्रोटेक्शन फीचर, जानें कैसे करें अपडेट
सब्सक्रिप्शन चार्ज
Digiboxx के लिए नीति आयोग ने सब्सक्रिप्शन चार्ज भी रखा है। हालांकि, यूजर्स को 20GB तक स्टोरेज फ्री में मिलती है जिसमें फाइल साइज की लिमिट 2GB तक है। पेड प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 5TB डाटा स्टोर करने के लिए 10GB फाइल साइज लिमिट मिलती है। इसके लिए हर महीने 30 रुपये और सालाना 3.0 रुपये का भुगतान करना होगा।
बिजनेस प्लान की बात करें तो इसके लिए 999 रुपये वाला मंथली प्लान है, जिसमें यूजर्स को 50TB क्लाउड स्टोरेज 10GB फाइल साइज लिमिट के साथ मिलता है। इसमें एक साथ 500 यूजर्स को जोड़ा जा सकता है। सालाना चार्ज की बात करें तो इसके लिए 11,988 रुपये अदा करने होंगे। Digiboxx को Android/iOS ऐप या वेबसाइट के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। इसे Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकता है।