नोकिया (Nokia) लंदन में हो रहे ऑनलाइन इवेंट में आज अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस इवेंट में एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन Nokia 1.3 भी लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन की जानकारी इवेंट से एक दिन पहले सामने आई है। इस स्मार्टफोन में कंपनी वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले और पटली बेजल मिल सकती है। इससे पहले कंपनी ने घोषणा कर जानकारी दी थी कि उनका इवेंट कोरोना वायरस के कारण ऑनलाइन होगा। इस इवेंट में एचएमडी ग्लोबल नोकिया ब्रांड के तहत अपना पहला 5जी स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है। नई लीक Evan Blass द्वारा शेयर की गई है, जिसमें फोन के कई फीचर नजर आ रहे हैं। Also Read - Nokia के इवेंट में लॉन्च हो सकते हैं ये दमदार स्मार्टफोन, जानिए क्या हो सकती है कीमत
Evan Blass ने स्मार्टफोन की एक रेंडर फोटो शेयर की है, जो वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले डिजाइन के साथ आती है। फोन में नीचे की ओर नोकिया की ब्रांडिंग देखने को मिलती है। इस स्मार्टफोन में सिंगल रियर कैमरा मिल सकता है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। फोन में 3.5 एमएम का ऑडियो जैक भी मिलेगा, जो डिवाइस में ऊपर की ओर होगा। लीक तस्वीर फोन के चार्कोल कलर की है, जिसमें फोन का पॉलीकार्बोनेट डिजाइन देखने को मिलता है। हालांकि ये अभी साफ नहीं है कि इस फोन में अंदर क्या स्पेसिफिकेशंस होने वाले हैं। Also Read - Nokia Smart TV का 43-इंच वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर होगा अवेलेबल
Nokia 1.3 में मिल सकते हैं ये फीचर
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज प्रदान कर सकती है। फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद होगा। फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा जा सकेगा। नोकिया 1.3 स्मार्टफोन में कंपनी 4000 एमएएच की बैटरी दे सकती है। फ्रंट में इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया जा सकता है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा होगा। Also Read - Oppo TV: जल्द ही ओप्पो लॉन्च करेगी अपना स्मार्ट टीवी, नोकिया, वनप्लस को देगी टक्कर
इस इवेंट में नोकिया अपना पहला 5जी स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है, संभवतः इस स्मार्टफोन वेरिएंट का नाम नोकिया 8.2 हो सकता है। यह डिजाइन के मामले में नोकिया के पिछले साल लॉन्च हुए नोकिया 7.2 जैसा ही हो सकता है। हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। नोकिया इन सभी स्मार्टफोन को आज लंदन में लॉन्च कर रही है। यह इवेंट लाइव हो रहा है। नोकिया 1.3 स्मार्टफोन की कीमत 79 यूरो रह सकती है। यह कंपनी का एंट्री लेवल डिवाइस होगा।