Nokia 2.3 को हाल में भारत में लॉन्च किया गया था। अब यह एंट्री लेवल Nokia फोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। Nokia 2.3 को भारत में 8,199 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। साथ ही कंपनी इस फोन के लिए एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी ऑफर कर रही है। हालांकि यह लिमिटिड पीरियड ऑफर है जिसके लिए आपको इसे 31 मार्च 2020 तक इसे खरीदना होगा। यह ऑफर 7 अप्रैल 2020 से एक्टिवेट होगा। Also Read - Nokia 2.3 भारत में ड्यूल रियर कैमरा,4,000mAh बैटरी के साथ 8,199 रुपये में हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस
Nokia 2.3 price in India, offers
Nokia 2.3 को भारत में 8,199 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। आप इस फोन को नोकिया ई शॉप्स, ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर, क्रोमा, रिलायंस जैसे ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। रिलायंस जियो यूजर्स को कंपनी 7,200 रुपये का बेनिफिट दे रही है। यह बेनिफिट 249 रुपये, 349 रुपये वाले प्लान पर दे रही है। इस बेनिफिट में 2,200 रुपये का जियो कैशबैक, क्लियरट्रिप के 3 हजार रुपये के वाउचर और जूमकार का 2,000 रुपये का वाउचर मिल रहा है। Also Read - Nokia 2.3 फोन 13MP कैमरा और 4000mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च
Nokia 2.3 specifications
कंपनी ने फोन में 6.2इंच HD+ डिस्प्ले दिया है। इसकी स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 720×1520 pixels का है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है और इसमें वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है। फोन में quad-core MediaTek Helio A22 SoC के साथ 2जीबी रैम दिया है। कंपनी ने फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें प्राइमरी सेंसर 13मेगापिक्सल का है और अपर्चर f/2.2 है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.4 अपर्चर के साथ 5मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 400जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए Nokia 2.3 में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, Micro-USB (v2.0), और 3.5mm हेडफोन जैक दिया है। फोन में 4,000mAh बैटरी दी गई है।