एचएमडी ग्लोबल IFA 2020 में नोकिया ब्रांड के तहत कई स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी सितंबर में बर्लिन में होने वाले IFA 2020 में Nokia 2.4 समेत तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। हालांकि इन तीनों में से कोई भी फ्लैगशिप स्मार्टफोन नहीं होगा। यह तीनों ही स्मार्टफोन एंट्री लेवल या मिड रेंज स्मार्टफोन होंगे। जहां Nokia 2.4 एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। इसके अतिरिक्त कंपनी दो मिड रेंज डिवाइस Nokia 6.3 और Nokia 7.3 लॉन्च कर सकती है। Also Read - Nokia 3.4 Vs Moto E7 Power: कम कीमत में आने वाले इन दो स्मार्टफोन में कौन है बेहतर?
हाल में ही Nokia 2.4 स्मार्टफोन को Wolverine कोडनेम से स्पॉट किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप और 110 डॉलर (लगभग 8,200 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हो सकता है। Also Read - Nokia 3.4 की Amazon और Flipkart पर Sale आज से, जानें कीमत और Offers
Nokia 2.4 स्पेसिफिकेशन्स (अनुमानित)
कथित Nokia 2.4 स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है। स्मार्टफोन में 2 जीबी व 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज विकल्प मिल सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन 6.5 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले और एक नॉच के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका मुख्य लेंस 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर मिल सकता है। फ्रंट में कंपनी 5 मेगापिक्सल का सेंसर दे सकती है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 10 सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा। Also Read - Nokia 6300 4G फीचर फोन WhatsApp सपोर्ट के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्च
नोकिया के अन्य डिवाइस
इसके अतिरिक्त कथित रूप से Nokia 6.3 और Nokia 7.3 लॉन्च हो सकते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है। इन स्मार्टफोन में क्रमशः Snapdragon 670/675 और Snapdragon 700 सीरीज का चिपसेट मिल सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और ZEISS optics के साथ लॉन्च हो सकते हैं।
Nokiapoweruser की रिपोर्ट के मुताबिक नोकिया 7.3 स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकता है। इस डिवाइस में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डि्सप्ले मिलता है, जो प्योर डिस्प्ले की ब्रांडिंग के साथ आ सकता है। फोन में 4GB/ 6GB RAM और 64GB/ 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिल सकता है। यह डिवाइस 48-megapixel क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 24-megapixel सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है।
वहीं नोकिया 6.3 स्मार्टफोन में कंपनी 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दे सकती है, जो प्योरव्यू ब्रांडिंग के साथ लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन 3GB/ 4GB/ 6GB RAM और 32GB/ 64GB/ 128GB स्टोरेज विकल्प में लॉन्च हो सकता है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है और फ्रंट में 16 मेगपिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। दोनों ही मिड रेंज स्मार्टफोन 4000 एमएएच की बैटरी के साथ आ सकते हैं।