HMD Global भारत में Nokia 3.4 को जल्द लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बजट स्मार्टफोन को टीज किया है। Nokia Mobile India के ट्विटर हैंडल से इस स्मार्टफोन के जल्द लॉन्च होने के बारे में टीज किया गया है। इस स्मार्टफोन को भारत में पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया जाना था लेकिन कंपनी ने इसे तब लॉन्च नहीं किया था। Also Read - Flipkart Sale: 35 हजार रुपये से कम में 50-inch वाले Top 5 Smart TV
बता दें कि Nokia 3.4 को पिछले साल सितंबर में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने Nokia 2.4 को भी लॉन्च किया था, जिसे भारत में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। Nokia 3.4 को भारत में 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन- 3GB RAM + 32GB और 4GB RAM + 64GB में आ सकता है। Also Read - iPhone या Android, कौन-सा फोन कब इस्तेमाल करते हैं Bill Gates?
New things to discover right on your fingertips with the Nokia 3.4.
Are you ready to #AddNewToYou? #Nokia3dot4 pic.twitter.com/SckVEHLncn Also Read - Lenovo Yoga 6 2-in-1 लैपटॉप भारत में लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 18 घंटे— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) February 3, 2021
Nokia 3.4 के फीचर्स
ग्लोबली लॉन्च हुए इस बजट स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो यह 6.39 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में लेफ्ट अलाइंड पंच-होल डिस्प्ले पैनल देखने को मिलेगा। Nokia 3.4 को Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन 4GB तक RAM और 64GB तक के स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को 400GB तक एक्सपेंड की जा सकेगी।
यह स्मार्टफोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है। स्टॉक एंड्रॉइड होने के साथ-साथ इसमें डेडिकेटेड Google Assistant बटन देखने को मिलेगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm का ऑडियो जैक और USB Type C चार्जिंग पोर्ट दिया जाएगा। फोन में 4,000mAh की बैटरी दी जाएगी।
फोन के कैमरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया जाएगा। फोन में 13MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलेगा। यह स्मार्टफोन डुअल सिम कार्ड और 4G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आएगा।