एचएमडी ग्लोबल ने इस साल अभी तक तीन नोकिया स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही नए नोकिया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इस साल कंपनी ने एक 5जी स्मार्टफोन Nokia 8.3 और 4जी स्मार्टफोन Nokia 5.3 व Nokia 1.3 लॉन्च किए हैं। कुछ रिपोर्ट्स के दावा किया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही Nokia 6.3 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, जो पिछले साल लॉन्च हुए नोकिया 6.2 का सक्सेसर होगा। इस स्मार्टफोन की कुछ डिटेल्स भी निकलकर सामने आई हैं। MySmartPrice की एक रिपोर्ट के मुताबिक Nokia 6.3 स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। Also Read - Google ने नोकिया के कुछ स्मार्टफोन के लिए जारी किया कॉल रिकॉर्डिंग फीचर
Nokia 6.3 के स्पेसिफिकेशन्स
नोकिया के इस बजट स्मार्टफोन में कंपनी Snapdragon 670 या Snapdragon 675 प्रोसेसर दे सकती है। हालांकि साल 2020 में इन प्रोसेसर को लेकर लोगों में कोई खास उत्साह नहीं है। लेकिन नोकिया ने अपने पिछले स्मार्टफोन Snapdragon 636 प्रोसेसर दिया था, जिसके मुकाबले यह प्रोसेसर बेहतर हैं। कुछ अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो नोकिया 7.3 स्मार्टफोन में हमें स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि नोकिया 6.3 स्मार्टफोन में कंपनी चार रियर कैमरा सेटअप दे सकती है, जो Zeiss लेंस होंगे। Also Read - नोकिया के इस स्मार्टफोन को मिला नया सॉफ्टवेयर अपडेट
हालांकि कैमरा कॉन्फिग्रेशन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। जबकि फ्रंट में कंपनी 16 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दे सकती है। नोकिया 6.3 स्मार्टफोन में हमें वॉटरड्रॉप नॉच देखने को मिल सकती है, जो कंपनी के पिछले स्मार्टफोन में भी मौजूद थी। यह स्मार्टफोन इस साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है। हालांकि कोरोना वायरस महमारी के कारण चल रहे लॉकडाउन को देखते हुए इसकी लॉन्चिंग में देर भी हो सकती है। Also Read - शाओमी और सैमसंग के बाद नोकिया ने भी इन 15 से ज्यादा स्मार्टफोन की कीमतें बढ़ाई, देखें लिस्ट
वहीं एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया था कि नोकिया दो नए फीचर फोन Nokia 150 और Nokia 125 जल्द ही लॉन्च कर सकती है। नोकिया 150 स्मार्टफोन TA-1235 मॉडल नंबर से आएगा, जबकि नोकिया 125 स्मार्टफोन TA-1253 मॉडल नंबर के साथ लॉन्च होगा। यह दोनों ही स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगी और इनकी कीमत 41 यूरो और 35.9 यूरो रह सकती है।