Nokia 6300 4G फीचर फोन पिछले महीने लॉन्च हुआ था। इस फीचर फोन की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने अपने क्लासिक नोकिया फोन्स की लिस्ट में एक नया साथी जोड़ दिया है। जैसा कि नाम से ही साफ है, यह फीचर फोन Nokia 6300 का अपग्रेड वर्जन है, जो साल 2007 में लॉन्च हुआ था। यह फीचर फोन अब 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है और चीनी बाजार में यह फोन अब प्री-सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। जहां इस फोन की कीमत 399 युआन (लगभग 4500 रुपये) है। यह फीचर फोन चीनी बाजार में 30 दिसंबर से सेल पर उपलब्ध होगा। Also Read - Flipkart Sale 2021 offer: Realme का स्मार्ट TV खरीदने का शानदार मौका, फ्लिपकार्ट पर तगड़ा ऑफर
Nokia 6300 4G स्पेसिफिकेशन्स
इस मोबाइल फोन में नोकिया ने 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया है, जो स्टैंडर्ड न्यूमैरिक कीपैड के साथ आता है। यह फोन KaiOS पर काम करता है और इसमें Qualcomm Snapdragon 2.0 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 512MB RAM दी गई है। यह डिवाइस 1500mAh की बैटरी और VGA रियर कैमरा के साथ आता है। फोन में 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। Also Read - Xiaomi Mi 11 Pro में होगा 120x जूम (Zoom) वाला कैमरा और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट!
डिवाइस में Google Assistant और Google Maps का सपोर्ट भी मिलता है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें डुअल नैनो सिम सपोर्ट, FM Radio, LTE Cat 4, WiFi, Bluetooth, A-GPS आदि मिलते हैं। यह फोन Cyan Green, Light Charcoal और Powder White में लॉन्च हुआ है। चूंकि यह फोन KaiOS पर रन करता है इसलिए इसमें Facebook, WhatsApp और YouTube जैसे एप्स प्री इंस्टॉल मिलेंगे। Also Read - Redmi Note 10 सीरीज फरवरी में हो सकती है लॉन्च, बेहद एग्रेसिव होगी कीमत
इसके साथ ही फोन में VGA कैमरा रियर साइड में दिया गया है, जो एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आता है। 4G के साथ इस फोन में GPS और ब्लूटूथ का सपोर्ट भी मिलता है। डिवाइस में 860mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है। जिसे माइक्रो यूएसबी पोर्ट की मदद से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी की मानें तो यह डिवाइस सिंगल चार्ज में 27 दिनों तक चल सकता है।