HMD Global इन दिनों अपने कैमरा फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 9.3 PureView पर काम कर रही है। फिलहाल नोकिया के इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशंस को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। नोकिया के इस स्मार्टफोन को लेकर दावा किया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन के फ्रंट में कंपनी इनडिस्प्ले कैमरा सेंसर दे सकती है। वहीं एक नई लीक रिपोर्ट में Nokia 9.3 PureView के वीडियो रिकॉर्डिंग को लेकर नई इंफॉर्मेशन सामने आ रही है। Also Read - Moto E7 के स्पेसिफिकेशन्स आए सामने, कम कीमत में आ सकता है स्मार्टफोन
Nokia 9.3 PureView leaks; details
नोकिया पावर यूजर की रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया के अपकमिंग स्मार्टफोन Nokia 9.3 PureView में कंपनी 8K वीडियो रिकॉर्डिंग ऑफर कर सकती है। फिलहाल कंपनी इस स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स जैसे – एडिटिंग, एल्गोरिद्म और दूसरे फीचर्स को फाइनल करने पर काम कर रही है। नोकिया के इस फोन में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ अपकमिंग नोकिया फोन के कैमरा सॉफ्टवेयर में कंपनी “Pro” और “Night” मोड ऑफर कर सकती है। नोकिया के इस फोन में ‘रिफाइन्ड एल्गोरिद्म’ के साथ कंपनी ज्यादा कंट्रोल मिल सकते हैं। इस स्मार्टफोन में कंपनी बेहतर इमेज के लिए OIS और लार्ज पिक्सल साइज ऑफर कर सकते हैं। इनकी मदद से नाइट मोड में इंप्रूवमेंट देखने को मिल सकती है। Also Read - Realme गेमिंग स्मार्टफोन के साथ 25 मई को 7 दूसरे प्रोडक्ट भी करेगा लॉन्च
Nokia 9.3 PureView में क्या खास हो सकता है
नोकिया के स्मार्टपोन में सैमसंग की तरह 108-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कंपनी Nokia 9.3 PureView स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर से पहले, 24-मेगापिक्सल, 20-मेगापिक्सल और 48-मेगापिक्सल सेंसर टेस्ट कर रही है। अगर इस अपकमिंग नोकिया के फोन के बारे में रूमर्स ठीक हैं तो यह फोन अगस्त या सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - Best 48MP Camera Smartphone India : बजट सेगमेंट में ये हैं बेस्ट 48 MP कैमरा वाले स्मार्टफोन
Nokia 9.3 Pureview के बारे में कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ये स्मार्टफोन Snapdragon 865 के साथ पेश किए जा सकते हैं। इस फोन में 6.29-इंच QHD+ P-OLED डिस्प्ले दी जा सकती है जिसका रेज्यूलेशन 2K हो सकता है। नोकिया फोन की डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 6 का प्रोटेक्शन देगा।Nokia 9.3 PureView स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी के साथ Qi वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी ऑफर कर सकता है।