HMD Global भारतीय बाजार में दो नए फोन लॉन्च करने वाली है। इन फोन को Nokia Mobile India के ट्विटर अकाउंट से टीज किया जा रहा है। नोकिया द्वारा शेयर किए गए टीजर से साफ है कि यह दोनों फोन जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं। टीजर वीडियो में दोनों फोन्स की आउटलाइन दिखाई गई है, जिसमें एक स्मार्टफोन और एक फीचर फोन दिखाया गया है। HMD Global के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Juho Sarvikas ने भी एक टीजर वीडियो शेयर किया है। जिसमें दोनों फोन को दिखाया जा रहा है। Also Read - Nokia 3.4 Vs Moto E7 Power: कम कीमत में आने वाले इन दो स्मार्टफोन में कौन है बेहतर?
कयास है कि एचएमडी ग्लोबल भारत में Nokia C3 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। जिसके कुछ दिनों पहले ही स्पॉट किया गया है। वीडियो में जिस फोन की आउट लाइन दिखाई गई है, वह भी Nokia C3 से काफी मिलता है। इसके अतिरिक्त कंपनी एक फीचर फोन लॉन्च कर सकती है, जो 4जी सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकता है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं है। नोकिया इन दोनों ही बजट फोन्स को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है। Nokia C3 पिछले महीने ही चीन में लॉन्च हुआ है। Also Read - Nokia 3.4 की Amazon और Flipkart पर Sale आज से, जानें कीमत और Offers
We have an exciting surprise coming your way. #Nokiamobile #StayTuned pic.twitter.com/7nNLVpkOqD Also Read - Nokia 6300 4G फीचर फोन WhatsApp सपोर्ट के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्च
— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) August 22, 2020
Nokia C3 के स्पेसिफिकेशन्स
एचएमडी ग्लोबल के Nokia C3 स्मार्टफोन में 5.99 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जो एचडी प्लस 1440 x 720 pixels रेजूलेशन मिलता है। हालांकि स्मार्टफोन कोई नॉच डिजाइन नहीं मिलता है। यह एक ट्रेडिशनल डिस्प्ले है, जिसमें ऊपर और नीचे बड़ी बड़ी बेजल मिलती हैं। फोन के टॉप बेजल में सेल्फी कैमरा और फ्रंट स्पीकर लगा हुआ है, जबकि नीचे की बेजल में नोकिया का लोगो प्रिंट है।
To our beloved Fans in India – Stay tuned to catch a new wave in India’s changing digital landscape with @NokiamobileIN #ComingSoon pic.twitter.com/gfBwUcrS4j
— Juho Sarvikas (@sarvikas) August 22, 2020
फोन के रियर साइड में प्लास्टिक का रियर पैनल मिलता है, जिसमें एक 8 मेगापिक्ल का कैमरा लगा है। इसके साथ ही एक एलईडी फ्लैश लगा हुआ आता है। इसके बराबर में ही कंपनी रियर माउंटेल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है, जो ठीक कैमरे के नीचे आता है। फ्रंट में कंपनी ने 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करता है और इसमें ट्रेडिशनल माइक्रो यूएसबी पोर्ट चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए मिलता है। अन्य फीचर की बात करें तो इसमें रिमूवेबल बैटरी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, वाईफाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, ओटीजी सपोर्ट आदि मिलते हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत 669 युआन (लगभग 7100 रुपये) है। यह फोन दो रंग Nordic Blue और Sand Gold में लॉन्च हुआ है।