HMD Global कई नोकिया फोन्स लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस महीने के अंत तक नए स्मार्टफोन पेश कर सकती है। इस लिस्ट में एंड्रॉयड पर काम करने वाले नोकिया के फीचर फोन की चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि नोकिया एंड्रॉयड सपोर्ट वाला एक फीचर फोन लॉन्च कर सकती है। पहले भी ऐसी एक रिपोर्ट सामने आ चुकी है। एक नया स्क्रेच इस संबंध में सामने आया है, जिसे माना जा रहा है कि एंड्रॉयड पर काम करेगा। गौरतलब है कि HMD Global नोकिया फोन्स को नए अवतार में लॉन्च करती रहती है। रिपोर्ट की मानें तो Nokia 3110 और Nokia 8110 फोन्स लॉन्च हो सकते हैं। इससे पहले कंपनी ने Nokia 5310 फोन लॉन्च किया है। Also Read - Nokia 3.4 Vs Moto E7 Power: कम कीमत में आने वाले इन दो स्मार्टफोन में कौन है बेहतर?
Nokia फीचर फोन होगा खास
इसके अतिरिक्त नोकिया एंड्रॉयड ओएस पर काम करने वाले एक फीचर फोन पर भी काम कर रही है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। नोकिया फीचर फोन में अलग से Google Assistant button दिया गया है। यह स्क्रेच Nokiamob द्वारा शेयर किया गया है। गूगल असिस्टेंट बटन के अतिरिक्त यह फोन किसी सामान्य फीचर फोन जैसा ही नजर आता है। फोन में एक सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। यह स्क्रेच वीडियो में नजर आ रहे नोकिया फोन से बहुत हद तक मिलता है। Also Read - Nokia 3.4 की Amazon और Flipkart पर Sale आज से, जानें कीमत और Offers
फिलहाल गूगल के पास फीचर्स फोन के लिए एंड्रॉयड ओएस सपोर्ट नहीं है। कयास हैं कि काईओएस को टक्कर देने के लिए गूगल इस ओएस पर काम कर रही है। नोकिया फीचर फोन किसी एंड्रॉयड ओएस पर काम कर रहा है, इसकी जानकारी अभी नहीं है। फोन में यूट्यूब और क्रोम प्री-इंस्टॉल नजर आ रहे हैं। इसके अतिरिक्त फोन में गूगल असिस्टेंट वॉइस सर्च के लिए अलग से एक बटन दी गई है। Also Read - Nokia 6300 4G फीचर फोन WhatsApp सपोर्ट के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्च
गौरतलब है कि नोकिया भारतीय बाजार में नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। नोकिया ने हाल में ही एक फीचर फोन और एक एंड्रॉयड फोन को टीज किया है। इसके अतिरिक्त एक पोस्टर लीक हुआ था, जिसके मुताबिक नोकिया सी3 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से किसी फोन के नाम की पुष्टि नहीं की गई है। वहीं नोकिया 5.3 स्मार्टफोन की कीमतों का ऐलान भी किया जाएगा।