नोकिया ने तीन नए ईयरफोन लॉन्च कर दिया है। यह तीनों ही फोन चीनी बाजार के लिए हैं। इनमें Nokia E1200 Essential Wireless Headphones, Nokia E3500 Essential True Wireless Earphones और Nokia E3200 Essential True Wireless Earphones शामिल हैं। आइए इन ईयरफोन्स के बारे में जानते हैं। Also Read - Nokia Lite Earbuds हुआ लॉन्च, एक बार चार्ज करके 36 घंटे तक कर सकते हैं इस्तेमाल
Nokia Essential Wireless Headphones E1200 एक सर्कमऑरल वायरलेस हेडफोन है, जो पूरी तरह से कान को ढक लेता है। हेडफोन का ऑउटरकवर एलुमिनियम से बना हुआ है, जो ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है। वहीं इनर ईयर पैड पीयू लेदर का बना हुआ है। 40 एमएम के हेडबैंड को फोल्ड किया जा सकता है, जिससे इसे कैरी करना आसान है। इसके साथ ही नोकिया का यह हेडफोन गूगल असिस्टेंड और सीरी वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है। इसे वॉयर्ड हेडफोन की तरह इस्तेमाल करने का भी विकल्प है। Also Read - Nokia एक साथ कई स्मार्टफोन आज करेगा लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक हर बात
इस हेडफोन में 500 एमएएच की बैटरी लगी है, जो 40 घंटों के म्यूजिक प्ले बैक के साथ आती है। बैटरी को 3 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलता है। Also Read - Flipkart लाया Nokia Bluetooth Headset T2000 और Nokia TWS ANC T3110, जानें कीमत और खूबियां
Nokia ईयरफोन में क्या होगा खास
वहीं Nokia Essential True Wireless Earphones E3500 की बात करें तो यह ईयरफोन IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं। इसमें Qualcomm aptX और Qualcomm cVc टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो बैकग्राउंड नॉइस को फोन कॉल के दौरान कम करती है। इसके दोनों ईयरबड्स में 48 एमएएच की बैटरी लगी है, जबकि केस में 360 एमएएच की बैटरी मौजूद है। इसमें भी ब्लूटूथ 5 का सपोर्ट मिलता है।
Nokia Essential True Wireless Earphones E3200 में भी IPX5 रेटिंग दी गई है। जिससे यह बारिश में सुरक्षित रहता है। यह ईयरफोन वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है। यानी इसमें गूगल असिस्टेंट और सिरी का सपोर्ट मिलता है। इसमें 50 एमएएच की बैटरी ईयरबड्स में लगी है, जबकि केस में 360 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह ईयरफोन फिलहाल चीन में ही लॉन्च हुए हैं।
बता दें कि एचएमडी ग्लोबल के पास नोकिया मोबाइल फोन और टैबलेट्स की ब्रांडिंग है। जबकि नोकिया के इसके अतिरिक्त भी अन्य प्रोडक्ट पेश करती है, जिसकी ब्रांडिंग अन्य कंपनियों के पास है। जैसे नोकिया टीवी ब्रांड का लाइसेंस फ्लिपकार्ट के पास है। इसी प्रकार से नोकिया हियरेबल और एक्सेसरीज बिजनेस लाइन का लाइसेंस एशिया पैसेफिक रीजन के लिए RichGo Technology के पास है।