Nokia के स्मार्टफोन खरीदने का वेट कर रहे बॉयर्स के लिए खुशखबरी है।कंपनी अपने ऑनलाइन स्टोर से नोकिया के स्मार्टफोन खरीदने पर धमाकेदार डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर के तहत Nokia 8.1, Nokia 7.1 और Nokia 6.1 Plus स्मार्टफोन पर शानदार 20 परसेंट का डिस्काउंट दे रही है। बता दें Nokia का ये ऑफर उस दिन के लिए जब इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत अपना मैच खेलेगी। इस ऑफर का बेनीफिट लेने के लिए यूजर्स को MATCHDAYS प्रोमो कोड का यूज करना होगा। Also Read - Nokia 1.4, Nokia 6.4 5G और Nokia 7.4 5G जल्द होंगे लॉन्च, सामने आए फीचर्स
बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 में भारत के मैच आज (5 जून), 9 जून, 13 जून, 16 जून, 22 जून, 27 जून और 30 जून को होने हैं। इन तारीख पर नोकिया के तीन स्मार्टफोन Nokia 8.1, Nokia 7.1 और Nokia 6.1 Plus को नोकिया के ऑनलाइन स्टोर से खरीदने पर बॉयर्स को 20 परसेंट डिस्काउंट के साथ, 4000 रुपये का गिफ्ट कार्ड और वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर मिल रहा है। Also Read - Nokia 1.4 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, पिछले स्मार्टफोन से ज्यादा हो सकते हैं फीचर्स
[link–to–post url=”https://www.bgr.in/hi/apps/google-has-added-three-features-to-google-maps-in-india-now-user-check-live-train-status-bus-travel-times-and-more/”][/link–to–post] Also Read - Nokia 5G: Nokia जल्द लॉन्च कर सकती है 4 नए 5G स्मार्टफोन, लीक हुई जानकारी
Nokia 8.1 : स्पेसिफिकेशंस और फीचर
Nokia 8.1 एक एंड्रॉइड वन स्मार्टफोन है और यह एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। फोन में 6.18इंच प्योर डिस्प्ले IPS LED panel है जिसका रिजॉल्यूशन 2246×1080 pixels और एस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है। स्मार्टफोन में Qualcomm’s Snapdragon 710 SoC के साथ Adreno 616 GPU है। फोन में 4जीबी रैम/6जीबी रैम के साथ 64जीबी/128जीबी स्टोरेज है।
[link–to–post url=”https://www.bgr.in/hi/mobile/new-red-color-variants-of-samsung-galaxy-s10e-smartphone-may-come-soon/”][/link–to–post]
Nokia 8.1 स्मार्टफोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट मेें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो Nokia 8.1 स्मार्टफोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ, 4G LTE के साथ VoLTE और यूएसबी टाइप सी पोर्ट है। नोकिया ने अपने इस फोन में 3,500mAh कैपेसिटी की बैटरी दी है जो 18W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है।
Nokia 7.1 :स्पेसिफिकेशंस और फीचर
Nokia 7.1 में 5.84-इंच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका 2280 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। इसका 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो है। यह डिवाइस octa-core क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC के साथ 3जीबी व 4जीबी रैम और 32जीबी व 64जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। Nokia 7.1 में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 400GB तक बढ़ा सकते हैं।
[link–to–post url=”https://www.bgr.in/hi/tips-and-tricks/how-to-use-whatsapp-web-on-desktop-laptop-ipad-or-android-tablet-how-to-use-whatsapp-on-computer/”][/link–to–post]
फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा दिया गया है, जिसमें 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल सेंसर है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर दिया गया है।
Nokia 6.1 Plus :स्पेसिफिकेशंस और फीचर
Nokia 6.1 Plus में 5.8-इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC के साथ Adreno 509 GPU दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए Nokia 6.1 Plus में ड्यूल कैमरा है, जिसमें 16-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के इमेज सेंसर शामिल हैं। इसके अलावा इसमें एक 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है। बैटरी की बात करें तो इसमें 3,060 एमएएच बैटरी दी गई है।
You Might be Interested
15999