पिछले दो दशकों से भारतीय बाजार में मोबाइल फोन बनाने वाले सबसे लोकप्रिय ब्रांड Nokia ने आज भारतीय बाजार में अपना पहला लैपटॉप PureBook X14 को लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप को लेटेस्ट 10th जेनरेशन Intel Core i5 प्रोसेसर और हाई एंड फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। Nokia PureBook X14 लैपटॉप को एक्सक्लूसिविली ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के जरिए भारत में सेल किया जाएगा। इस प्रीमियम लैपटॉप की खास बात ये है कि ये बेहद ही कम वजन (लगभग 1.1 किलोग्राम) में आता है। Also Read - Nokia 1.4, Nokia 6.4 5G और Nokia 7.4 5G जल्द होंगे लॉन्च, सामने आए फीचर्स
Nokia PureBook X14 को भारत में 59,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसे 18 दिसंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Nokia PureBook X14 का सीधा मुकाबला इस रेंज में आने वाले Xiaomi NoteBook 14 सीरीज और Lenovo के प्रीमियम गेमिंग लैपटॉप्स से होगा। Also Read - 32MP सेल्फी, 64MP बैक कैमरे वाले Redmi Note 9 Pro Max को 4000 रुपये सस्ते में खरीदने का मौका
Also Read - OnePlus 9, OnePlus 9 Pro की नई लीक, सामने आए कई फीचर्स
Nokia PureBook X14 specifications
ये प्रीमियम लैपटॉप 14 इंच के Full HD LED बैकलिट डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। ये डॉल्वी विजन को सपोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले के चारों ओर बेहद ही पतले बेजल्स दिए गए हैं। कंपनी के दावों के मुताबिक, इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 86 प्रतिशत है। Nokia PureBook X14 दो USB 3.1 पोर्ट, एक USB 2.0 पोर्ट और एक USB Type C पोर्ट के साथ आता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए एक HDMI, एक LAN केबल पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है। ये ब्लूटूथ 5.1 और Wi-Fi 2.4GHz और 5GHz बैंड को सपोर्ट करता है।
ये 10th Gen Intel i5 प्रोसेसर के साथ आता है। ये 8GB DDR4 RAM और 512GB SSD स्टोरेज के साथ आता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए Intel UHD 620 ग्राफिक्स ड्राइवर दिया गया है जो 4K रिजोल्यूशन वीडियोज और HDR को सपोर्ट करता है। ये Windows 10 Home Plus ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 65W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें Intel के कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स भी दिए गए हैं।