Nokia PureBook X14 को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यह नोकिया की भारत में पहली PureBook सीरीज होगी। Flipkart पर माइक्रोसाइट में इस प्रॉडक्ट की लिस्टिंग से इस बात का संकेत मिला है। ऑनलाइन मार्केटप्लेस ने न्यू नोकिया लैपटॉप को टीज किया है, जिसमें इसकी इमेज और स्पेसिफिकेशंस का पता चलता है। फ्लिपकार्ट पर यह माइक्रोसाइट पिछले हफ्ते देखी गई थी। इसके अलावा Bureau of Indian Standards (BIS) वेबसाइट पर लिस्टिंग से भी पता चलता है कि कंपनी भारत में अपने कई मल्टीपल प्रॉडक्ट्स को पेश करेगी।
Nokia PureBook X14 के बारे में Flipkart की माइक्रोसाइट पर प्रॉडक्ट की कुछ इमेज अपडेट हुई हैं। इससे पता चलता है कि Nokia PureBook X14 को ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा यह भी जानकारी मिली है कि नोटबुक फुल साइज, चिकलेट स्टाइल कीबोर्ड और लार्ज टचपैड और मल्टीटच के साथ आएगा। Also Read - Nokia 1.4 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, पिछले स्मार्टफोन से ज्यादा हो सकते हैं फीचर्स
Also Read - Nokia 5G: Nokia जल्द लॉन्च कर सकती है 4 नए 5G स्मार्टफोन, लीक हुई जानकारी
Nokia PureBook X14 specifications
Nokia PureBook X14 के बारे में जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक इस डिवाइस का कम से कम एक वेरिएंट Intel Core i5 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ Dolby Vision टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी मिलेगा। इसमें यूजर्स को USB 3.0 के साथ HDMI पोर्ट का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही इसका वजन 1.1 किलोग्राम के लगभग होगा। हालांकि इस लैपटॉप को कब सेल के लिए अवेलेबेल करवाया जाएगा, इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। Also Read - Nokia जल्द लॉन्च कर सकता है एक मिड रेंज स्मार्टफोन, ऐसा होगा डिजाइन
Nokia PureBook X14 के बारे में माइक्रोसाइट पर “coming soon” का टैग लगा हुआ है। इससे संकेत मिलता है कि कंपनी इस लैपटॉप को जल्द ही मार्केट में लॉन्च कर सकती है। Nokia PureBook X14 की फुल डिटेल्स के लिए हमें इसके लॉन्च होने तक का इंतजार करना होगा। BIS साइट पर नोकिया के 9 लैपटॉप मॉडल्स को देखा गया था। इसमें से पांच लैपटॉप Intel Core i5 प्रोसेसर और 4 लैपटॉप Intel Core i3 चिपसेट के साथ आ सकते हैं। इन्हें Intel 10th जनरेशन प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।