Nokia (नोकिया) का एक न्यू स्मार्टफोन मॉडल नंबर- TA-1274 के साथ यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन साइट (US Federal Communications Commission site) पर लिस्ट हुआ है। इससे संकेत मिलता है कि कंपनी का ये स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में लॉन्च हो सकता है। नोकिया स्मार्टफोन की FCC लिस्टिंग से इस फोन की बैटरी लाइफ के साथ दूसरी स्पेसिफिकेशंस का पता चलता है। हालांकि स्मार्टफोन को किस नाम से मार्केट में लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहींं मिल पाई है। हालांकि इसकी लिस्टिंग से पता चलता है कि HMD Global ग्लोबल मार्केट में एक न्यू स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
लिस्टिंग से पता चलता है कि Nokia TA-1274 फोन में 4,380mAh बैटरी होगी। इसके अलावा यह डिवाइस 30MHz-960MHz के बैंड में ऑपरेट होगा। इसके अलावा यह फोन FM रेडियो सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा फोन की दूसरी स्पेसिफिकेशंस क्या होंगी, इस बारे में पता नहीं चल पाया है। Also Read - Nokia 5310 Review : पुरानी यादें ताजा करता है नोकिया का ये फोन
इससे पहले हाल में पता चला था कि Nokia C2 स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है और इस स्मार्टफोन में कंपनी 4जी सपोर्ट दे सकती है।रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन का मॉडल नंबर TA-1204 है और ये डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन को थाईलैंड और मलेशिया में पहले ही स्पॉट किया जा चुका है। Also Read - Nokia 2.4 स्मार्टफोन हुआ स्पॉट! कम कीमत वाले इस फोन में होंगे ये फीचर्स
एचएमडी ग्लोबल Nokia C2 स्मार्टफोन को UNISOC प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है। हालांकि इसमें अन्य फीचर वहीं रहेंगे। फोन के डिजाइन और फीचर में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। उम्मीद है कि ये स्मार्टफोन सिर्फ नए रंग में लॉन्च हो सकता है। नोकिया सी1 की तरह ये स्मार्टफोन दो रंग में लॉन्च होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो ये स्मार्टफोन नोकिया 1.3 की कीमत में लॉन्च हो सकता है। हालांकि नोकिया ने इस स्मार्टफोन के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।