कुछ महीने पहले, Nubia ने होम मार्केट चीन में अपने गेमिंग स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन लॉन्च किया था। कंपनी ने अपने गेमिंग स्मार्टफोन Red Magic 3 का अपग्रेड Red Magic 3S नाम से लॉन्च किया था अब कंपनी इस स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी में हैं। Nubia ने जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि Red Magic 3S स्मार्टफोन का ग्लोबल लॉन्च 16 अक्टूबर को किया जाएगा। Also Read - nubia Red Magic 6 गेमिंग स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, मिलेगी 120W फास्ट चार्जिंग
कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट में जानकारी दी है कि गेमिंग स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन अमेरिका, कनाडा, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, हॉन्ग-कॉन्ग, इजरायल, जापान, सिंगापुर, इंडोनेशिया, ताइवान और मकाऊ में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट से पहले कंपनी एक कॉन्टेस्ट आयोजित किया है जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी इस स्मार्टफोन को जीत सकते हैं। Also Read - Nubia Red Magic 5S गेमिंग स्मार्टफोन सिल्वर कूलिंग पैड और Snapdragon 865 SoC के साथ हुआ लॉन्च
Nubia Red Magic 3S pricing, features, specifications
Red Magic 3S गेमिंग स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट चीन में 128GB स्टोरेज और 8GB रैम को 2,999 CNY (करीब 30,200 रुपये) में लॉन्च किया था। इसका टॉप वेरिएंट 256GB स्टोरेज और 12GB रैम को 3,799 CNY (करीब 38,250 रुपये) में लॉन्च किया है। ये गेमिंग स्मार्टफोन तीन कलर ब्लैक, सिल्वर और फ्लेम रेड में लॉन्च किया गया है। Also Read - Nubia Red Magic 5G Lite स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
नूबिया के इस गेमिंग फोन में 6.65-इंच की FHD+ HDR AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और ये HDR सपोर्ट के साथ आती है। इस गेमिंग फोन में सबसे बड़ा चेंज इसमें दिया गया Qualcomm Snapdragon 855 Plus चिपसेट हैं। इसके साथ ही गेमिंग के दौरान फोन कम हीट करे इसके लिए इसमें लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ टर्बो फैन भी दिया गया है। इस साथ ही इस फोन में ट्रिगर्स भी भी दिए गए हैं। यानी आप बिना गेमपैड के भी इस फोन से गेमिंग कर सकते है। इसके साथ ही बॉयर्स RGB लाइटिंग के लिए 16.8 मिलियन कलर्स में से कलर चुन सकते हैं।
फोटोग्राफी डिपार्टमेंट की बात करें तो Red Magic 3S स्मार्टफोन में 48-मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 27W क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आता है।