एप के जरिये टैक्सी सेवायें उपलब्ध कराने वाली भारतीय कंपनी ओला ने कहा है कि उसने आस्ट्रेलिया में सिडनी में अपनी सेवायें शुरू की हैं। कंपनी ने पिछले महीने ही आस्ट्रेलिया के पर्थ में अपनी टैक्सी एप सेवा की शुरुआत की थी। कंपनी ने जनवरी में आस्ट्रेलियाई बाजार में अपनी सेवायें शुरू करने की घोषणा की थी। Also Read - 3 महीने के अंदर टूटा नया Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर, यूजर्स ने उठाए क्वालिटी पर सवाल
Also Read - विवादों के बीच शुरू हुई Ola S1 Pro की बिक्री, इस बार कीमत भी हुई ज्यादाकंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि ओला अब आधिकारिक तौर पर सिडनी में काम करने लगी है। उसने एक स्थानीय टीम के साथ भागीदारी बनाई है और ड्राइवर-भागीदारों का समर्थन किया है। Also Read - फुल चार्ज पर सिर्फ 44 किलोमीटर चला Ola Electric Scooter, नाराज मालिक ने लगा दी आग
इसमें कहा गया है, ‘‘ओला का ध्यान अपने ड्राइवर- भागीदारों पर निवेश करने में है। हम उन्हें नई प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण और उनकी कमाई के बढ़ाने के तौर तरीकों बताकर समर्थन दे रहे हैं।’’ आस्ट्रेलियाई बाजार में उबर एप टैक्सी सेवा ओला की मुख्य प्रतिस्पर्धी कंपनी है। जापान का साफ्टबैंक ओला के साथ साथ उबर में भी निवेश करने वाली प्रमुख कंपनी है।