वनप्लस भारत में 31 मार्च को अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन OnePlus 10 Pro लॉन्च करने वाला है। कंपनी इस फोन को पहले ही चीन में पेश कर चुका है, जिस वजह से हमें इसके स्पेसिफिकेशन्स पता हैं। अब इस डिवाइस के ग्लोबल अनाउन्समेंट से पहले ही भारत में इसकी कीमत लीक हो गई है। Also Read - 50MP कैमरा, 12GB तक RAM और 4500mAh बैटरी वाले OnePlus Nord 2 5G पर मिल रहा तगड़ा Discount, सस्ते में खरीदने का शानदार मौका
टिप्सटर अभिषेक यादव ने OnePlus 10 Pro की भारत में कीमत और पहली सेल की डेट लीक की है। आइए इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स और कथित कीमत पर नजर डाल लेते हैं। Also Read - 50MP कैमरा, 12GB तक RAM और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OnePlus 10R 5G को सस्ते में खरीदने का मौका, Sale में मिल रहा Discount
OnePlus 10 Pro: भारत में कीमत और सेल डेट
टिप्सटर के मुताबिक, OnePlus 10 Pro का बेस वेरिएंट भारत में 66,999 रुपये में बिकेगा। फोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपए होगी। लीक के मुताबिक, भारत में यह डिवाइस 5 अप्रैल को पहली सेल पर जाएगा। Also Read - 120Hz स्क्रीन, 12GB RAM, 50MP कैमरा वाले OnePlus 10 Pro पर जबरदस्त Discount, Amazon Sale में मिल रहा Offer
Exclusive :
OnePlus 10 Pro Indian Price
MOP ₹66,999 & ₹71,999
First sale on April 5, 2022#OnePlus #OnePlus10Pro #Android— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) March 25, 2022
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
OnePlus 10 Pro में एक 6.7-इंच की LTPO 2.0 AMOLED स्क्रीन है, जो 2K रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इस फोन में Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन और 92.7% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है।
वनप्लस का नया फ्लैगशिप फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12GB तक LPDDR5 RAM और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह Android 12 पर बनी हुई कंपनी की कस्टम स्किन पर चलता है।
OnePlus 10 Pro की बैक पर तीन कैमरे हैं, जिनमें से एक 48MP का Sony IMX789 सेंसर है। इस लेंस को 50MP Samsung ISOCELL J1 अल्ट्रावाइड सेंसर और 3.3x ऑप्टिकल जूम वाले 8MP टेलीफोटो लेंस के साथ पेयर किया गया है। फोन में 5,000mAh बैटरी है, जो 80W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग और 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।