OnePlus 10R कंपनी का अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन और OnePlus 10 Series का तीसरा हैंडसेट होगा। वनप्लस चीन में पहले ही OnePlus 10 Pro लॉन्च कर चुका है। वहीं, इस सीरीज के अन्य 2 हैंडसेट OnePlus 10 और OnePlus 10R अभी लॉन्च होने बाकी हैं। नई रिपोर्ट में OnePlus 10R के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। साथ ही इसकी कीमत को लेकर भी जानकारी सामने आ गई है। आइये, डिवाइस में मिलने वाले फीचर्स, स्मार्टफोन की कीमत और लॉन्चिंग के बारे में जानते हैं। Also Read - Vivo X80 Pro Alternatives: वीवो के सबसे महंगे फोन को कड़ी टक्कर देंगे Samsung, Xiaomi, OnePlus, Apple के ये फोन
OnePlus 10R Expected Price in India and Launch Date
जानकारी के अनुसार, OnePlus 10R की कीमत OnePlus 9R से कम होगी। इसकी कीमत भारत में 37000 रुपये के आस-पास होने की उम्मीद है। यह इसके बेस वेरिएंट के दाम होंगे। OnePlus 10R की लॉन्चिंग की बात करें तो इसे 2022 की दूसरी तिमाही (Q2 of 2022) में लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इसे केवल चीन और भारतीय बाजार में ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Also Read - OnePlus Ace Racing Edition जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन
OnePlus 10R Expected Specification
AdroidCentral की नई रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस के अपकमिंग फोन (OnePlus Upcoming Phone) में MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट मिल सकता है। इस चिपसेट के कारण ही फोन की कीमत कम होने की उम्मीद की जा रही है। यह प्रोसेसर A710 के साथ Cortex X2 कोर और A510 कोर से लैस है। Also Read - OnePlus, OPPO, Xiaomi समेत कई ब्रांड्स के लिए रोल आउट हुआ Android 13 Beta, जानें कहां से करें डाउनलोड
बता दें कि कंपनी ने पिछले साल जुलाई में Snapdragon से अलग MediaTek प्रोसेसर के साथ अपना पहला स्मार्टफोन OnePlus Nord 2 5G लॉन्च किया था। इसमें MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर मिलता है। प्रोसेसर के अलावा डिवाइस के अन्य खास स्पेसिफिकेशन की खुलसा भी हो गया है।
इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन कम से कम 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। फिलहाल स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और लॉन्चिंग के बारे में इतनी ही जानकारी है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इसके बारे में अन्य डिटेल लीक कर सकती है।