OnePlus 10T स्मार्टफोन लॉन्च से पहले इससे जुड़ी अलग-अलग जानकारियां सामने आती जा रही है। पहले कहा जा रहा था कि यह फोन 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दस्तक देगा। वहीं, अब लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि फोन में 150W नहीं बल्कि 160W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। Also Read - OnePlus 10T या iQOO 9T? जानें कौन सा फोन है ज्यादा 'दमदार'
Nashvilla Chatter रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि OnePlus 10T फोन Compulsory Certification of China (3C) सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ है। साइट पर फोन मॉडल नंबर PGP110 के साथ आया है। इस लिस्टिंग में फोन Oppo चार्जिंग अडैप्टर के साथ लिस्ट है, जिसमें 160W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कुछ समय पहले जानकारी सामने आई थी कि इस फोन में 150W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। Also Read - OnePlus 10T 5G की पहली सेल आज, Amazon Sale में मिलेगा तगड़ा Discount
आपको बता दें, इससे पहले कहा जा रहा था कि यह फोन 12GB RAM के साथ आएगा। हालांकि, हाल ही में सामने आया है कि यह फोन 16GB तक की RAM के साथ आएगा। यह 16जीबी रैम के साथ आने वाला पहला वनप्लस फोन होगा। Also Read - 150W फास्ट चार्जिंग, 16GB RAM और 120Hz डिस्प्ले के साथ OnePlus 10T 5G भारत में लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look
फोन की इंडिया लॉन्च से भी जुड़ी जानकारी सामने आ चुकी है। लीक की मानें, तो यह फोन भारत में 25 जुलाई से लेकर 1 अगस्त के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में एक टिप्सटर ने OnePlus 10T 5G फोन को वनप्लस इंडिया की वेबसाइट पर स्पॉट किया था।
OnePlus 10T 5G specifications (expected)
-6.7 इंच Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले
-120Hz रिफ्रेश रेट
-Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर
-50MP ट्रिपल कैमरा
-150W फास्ट चार्जिंग फीचर
फोन के स्पेसिफिकेशन पहले भी सामने आ चुके हैं। पुरानी लीक की मानें, तो OnePlus 10T में 6.7 इंच का full-HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 16GB RAM मिलेगी।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मिल सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी वनप्लस के इस फोन में 16MP का कैमरा दे सकती है। फोन की बैटरी 4800mAh की है, जिसके साथ 160W की फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलेगी।