वनप्लस ने पिछले साल OnePlus 7T स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को लॉन्च हुए लगभग एक साल होने को है और इस स्मार्टफोन को कंपनी डिस्कंटीन्यू करने वाली है। इस बात की पुष्टि कंपनी ने कर दी है। हालांकि वनप्लस ने आधिकारिक रूप से जानकारी दी है कि वह OnePlus 7T स्मार्टफोन का एक यूनिक स्पेशल एडिशन लॉन्च करने वाली है, जो काफी स्पेशल होगा। OnePlus 7T की पहली सेल साल 2019 में 15 अक्टूबर को शुरू हुई थी और कंपनी ने इस फोन को डिस्कंटीन्यू करने का फैसला सितंबर 2020 में किया। Also Read - Amazon Republic Day sale: कम कीमत पर चाहते हैं दमदार स्मार्टफोन, इस लिस्ट में मिलेगा आपको बेस्ट ऑप्शन
इस मौके पर चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने OnePlus 7T स्मार्टफोन के बारे में उनके एक्सपीरियंस आधिकारिक फोर्म पर साझा करने को कहा है, जिसे मेमोरी को रिकॉर्ड किया जा सके। इसके लिए कंपनी 16 सितंबर तक एंट्री ले रही है। जिसके बाद कंपनी 17 सितंबर को इसकी अनबॉक्सिंग कर सकती है। इस स्मार्टफोन के प्रमोशनल इमेज पोस्टर को देखकर लगता है कि इस यूनिक OnePlus 7T स्मार्टफोन में एक व्हाइट रियर पैनल मिलेगा, जो सिल्वर मेटैलिक फ्रेम के साथ आएगा। Also Read - Amazon Great Republic Day Sale में डील्स की भरमार, स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगी भारी छूट
OnePlus 7T स्पेसिफिकेशन्स
ध्यान रहे कि कंपनी इस स्मार्टफोन की सिर्फ एक यूनिट ही तैयार करेगी, जिसका कंपनी लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान गिव अवे कर सकती है। कलर और फ्रेम के अतिरिक्त इस स्मार्टफोन में सामान्य वनप्लस की तरह इसमें भी सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा। इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 2400 x 1080px के रेज्यूलेशन और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। Also Read - OnePlus 9 Lite भारत में इन फीचर्स के साथ हो सकता है लॉन्च, जानिए इसकी खास बातें
फोन में 1000 nits तक की ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले मिलेगा और यह HDR10+ के साथ आएगा। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 855+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है। साथ ही इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी या 256 जीबी तक की स्टोरेज मिल सकती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मुख्य लेंस 48 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। डिवाइस 3800 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।