OnePlus 8 5G स्मार्टफोन आज भारत में दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं कंपनी ने OnePlus 8 Pro की ओपन सेल में थोड़ी देरी की बात कही है। अगर आप OnePlus 8 5G को खरीदना चाहते हैं तो आपको दोपहर 12 बजे इसे खरीदना का मौका मिलेगा। इस फोन को ग्लोबली 14 अप्रैल 2020 को लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इस फोन को Snapdragon 865 SoC with Adreno 650 GPU के साथ पेश किया है। हम आपको यहां इस स्मार्टफोन के प्राइस, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं। Also Read - OnePlus Z स्मार्टफोन से जुड़ी नई जानकारी आई सामने, जानिए क्या होगा खास
We would like to thank your patience and understanding regarding the recent sales update. We cannot wait for you to experience the #OnePlus8Series5G and hence, a limited drop of the #OnePlus8 5G will be available starting 12PM IST tomorrow on all channels. Also Read - OnePlus 8 Series Live Update: वनप्लस 8 सीरीज हुई भारत में लॉन्च, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स
Set your alarms now 🕛 pic.twitter.com/hVBP4KqLVY
— OnePlus India (@OnePlus_IN) May 28, 2020
OnePlus 8 Price In India and sale offers
OnePlus 8 5G स्मार्टफोन को दोपहर 12 बजे Amazon पर बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 41,999 रुपये है। OnePlus 8 का मिड वेरिएंट 8GB RAM और 128 GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 44,999 रुपये है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 49,999 रुपये है। SBI कार्ड यूजर्स को 2 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। 12 महीनों के लिए स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है।
OnePlus 8 Specifications
OnePlus 8 में कंपनी ने 6.55 इंच की डिस्प्ले दी है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस डिस्प्ले का रेज्यूलेशन 1080×2400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है। स्मार्टफोन की डिस्प्ले Fluid AMOLED पैनल की है जो कि sRGB और Display P3 और इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। यह डिस्प्ले 3D Corning Gorill Glass प्रोटेक्शन के साथ आती है।
OnePlus 8 सीरीज के चिपसेट की बात करें तो कंपनी OnePlus 8 स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 865 Soc और X55 5G चिपसेट के साथ पेश किया है। इस फोन में ग्राफिक्स के लिए Adreno 650 GPU दिया है। इसके साथ ही इस फोन में कंपनी ने LPDDR-4X रैम दी है और स्टोरेज के लिए UFS 3.0 2 Lane का यूज किया है।
OnePlus 8 सीरीज के स्मार्टफोन की कैमरा सेअटप की बात करें तो कंपनी ने OnePlus 8 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस कैमरा सेटअप का प्राइमेरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जो कि SonyIMX586 इमेज सेंसर है। इसके साथ कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया है। OnePlus 8 4K वीडियो (30 Fps) रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी कैमरा की बात करें तो कंपनी OnePlus 8 में 16 मेगापिक्सल का SonyIMX471 इमेज सेंसर दिया है। OnePlus 8 स्मार्टफोन में कंपनी 4300mAh की बैटरी दी है। यह फोन वार्प चार्ज 30T के साथ आता है।
Features | OnePlus 8 |
---|---|
Price | 44999 |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 865 |
OS | OxygenOS based on Android 10 |
Display | 6.55 inches-1080*2400 Pixels 402PPI |
Internal Memory | 8GB RAM and 128GB internal storage |
Rear Camera | Rear camera has 48 Megapixels with Sony IMX689 Sony IMX586 Sensor with f/1.75 along with 2 Megapixels of f/2.4 Macro Lens, 16 Megapixels of f/2.2 Ultra Wide Angle Lens. |
Front Camera | The front or selfie camera has 16 Megapixels with f/2.45 and Sony IMX471 Sensor |
Battery | 4300 mAh (non-removable) |
Story Timeline
You Might be Interested
54999
44999