OnePlus 8 series launch today 14th April 2020 at 8:30PM India: वनप्लस 8 सीरीज (OnePlus 8 Features) का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है, जिसे आज एक ऑनलाइन इवेंट (How to watch OnePlus 8 series launch live event in mobile) में भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज में OnePlus 8, OnePlus 8 Pro के साथ इस बार OnePlus 8 Lite को भी लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन (OnePlus 8 Price) सीरीज के साथ ही कंपनी OnePlus Bullets Wireless Z ईयरबड्स भी लॉन्च करने वाली है। Also Read - OnePlus Bullets Wireless Z में मिलेंगे खास फीचर, मोबाइल पर ऐसे देख सकते हैं इवेंट
Also Read - OnePlus 8 Pro की कैमरा क्वॉलिटी देखें, 14 अप्रैल को लॉन्च होने वाले फोन के बार में जानें सबकुछ
कंपनी पहले ही इस वायरलेस ईयरबड्स को कई बार टीज भी कर चुकी है। अगर आप लॉन्च होने वाले इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो आप इसे अपने मोबाइल, लैपटॉप पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा BGR.in hindi (https://www.bgr.in/hi/) पर भी आप इस इवेंट के लाइव ब्लॉक को देख सकते हैं। हम आपको यहां यहां स्मार्टफोन से जुड़ी तमाम जानकारियां दे रहे हैं जो अभी तक लीक हो चुके हैं। Also Read - OnePlus ने किया कंफर्म, OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन में होंगे ये फीचर्स
How to watch OnePlus 8 series launch live event in mobile
भारतीय समयअनुसार यह इवेंट शाम 8:30PM पर शुरू होगा। आप आज होने वाले इस इवेंट को लाइव देख सकते हैं। कंपनी इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी करेगी। आप नीचे दिए गए लिंंक पर क्लिक करके इवेंट को लाइव देख सकते हैं।
वनप्लस ने अपने घरेलू मार्केट चीन में इस फोन (OnePlus 8 Price) को लॉन्च करने के लिए 16 अप्रैल को एक सेपरेट इवेंट का आयोजन करेगी। कंपनी इस फोन को चीन में 17 अप्रैल से बिक्री के लिए ले आएगी। कोरोनावायरस के चलते दूसरों देशों में इसकी बिक्री 30 अप्रैल के बाद शुरू हो सकती है।
OnePlus 8 and OnePlus 8 Pro Specifications and Price
अपकमिंग OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन्स की डिस्प्ले को लेकर कंपनी ने जनवरी में ही कंफर्म कर दिया था कि अपकमिंग फोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी जाएगी। वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro को फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशंस के साथ टॉपएंड Snapdragon 865 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी का दावा है कि इस पावरफुल चिपसेट से फोन के सीपीयू की परफॉर्मेंस को 25 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही GPU रेंडरिंग में भी 25 प्रतिशत की तेजी आएगी इसके साथ ही यह चिपसेट फोन की इनर्जी इफिसिएंसी को 25 प्रतिशत तक बढ़ाएगा।
OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन में कंपनी 30x डिजिटल जूम टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही लीक रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि इसमें अल्ट्रा-वाइड कैमरा और कलर फिल्टर के साथ 48 मेगापिक्सल IMX689 प्राइमेरी सेंसर दिया जा सकता है। इस फोन का सेकेंडरी कैमरा सेंसर भी 48-मेगापिक्सल का Sonyy IMX586 अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर है।
तीसरा कैमरा सेंसर 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा लेंसर है जो कि 3X ऑप्टिकल जूम और 30X डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही OnePlus 8 Pro में चौथा कैमरा सेंसर 5-मेगापिक्सल का कलर फिल्टर है।
OnePlus 8 स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा सेटअप होगा। इसके साथ ही सेकेंडरी कैमरा 16-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा कैमरा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर होगा। OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन पंच होल डिस्प्ले के साथ 6.78-इंच की स्क्रीन हो सकता है।
कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की ग्लोबल कीमत OnePlus 7T सीरीज से ज्यादा होगी। ऐसे में भारत में OnePlus 8 की शुरुआती कीमत 50,000 रुपये के अंदर और OnePlus 8 Pro की कीमत 55,000 रुपये से ज्यादा में शुरू हो सकती है।
OnePlus Bullets Wireless Z Specifications
रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस इस ईयरबड्स में लो-लेटेंसी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वार्प फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्रदान कर सकती है। वनप्लस द्वारा जारी किए गए टीजर में सिलिकॉन ईयर-टिप्स के साथ ये ईयरबड्स दिखाया गया है। इसमें ग्लॉसी फिनिश बॉडी दी गई है, जो नीले शेड के साथ है। कंपनी ने इसे अल्ट्रामरीन ब्लू नाम दिया है। ऐसी ही फिनिश वनप्लस 8 सीरीज में भी देखने को मिलेगी।
टीजर में वनप्लस ने इस स्मार्टफोन के नाम की ओर भी इशारा किया है, जिसमें कंपनी ने Sleeves के बजाय Zleeves शब्द का इतेमाल किया है। यह OnePlus Bullets Wireless Z की ओर इशारा करता है। विभिन्न रिपोर्ट्स की मानें तो OnePlus Bullets Wireless Z एक बार चार्ज होने के बाद 20 घंटे के प्लेबैक टाइम के साथ आता है। साथ ही इसमें 10 मिनट में 10 घंटे तक इस्तेमाल करने लायक चार्ज किया जा सकता है।
Story Timeline
You Might be Interested
54999
44999