वनप्लस 8 सीरीज के कई फोन के फीचर से पर्दा उठ गया है। लॉन्चिंग से पहले ही इन स्मार्टफोन के फीचर लीक हो गए हैं। वनप्लस 8 सीरीज में आपको वनप्लस 8, वनप्लस 8 लाइट और वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन देखनेको मिल सकते हैं। अब इन सभी स्मार्टफोन के फीचर लीक हो गए हैं। हालांकि ये स्मार्टफोन कब लॉन्च होंगे और इनकी कीमत क्या होगी इससे अभी पर्दा नहीं उठा है। Also Read - OnePlus 7T Pro, OnePlus 7 Pro, OnePlus 7 स्मार्टफोन को मिला Jio VoWiFi सपोर्ट
वनप्लस 8 सीरीज के स्मार्टफोन के फीचर्स की लीक रिपोर्ट लंबे समय से आ रही है। स्मार्टफोन के बेस मॉडल की लाइव तस्वीर भी सामने आ चुकी है। Giztop स्टोर द्वारा इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन के फीचर, स्पेसिफिकेशन लिस्ट किए गए हैं। आईए एक नजर डालते हैं इस सीरीज के स्मार्टफोन के फीचर्स पर… Also Read - टॉप 12GB RAM वाले स्मार्टफोन जिन्हें आप 2020 में खरीद सकते हैं: वनप्लस, सैमसंग, रियलमी समेत कई हैं ऑप्शन
OnePlus 8 Pro
वनप्लस 8 प्रो इस सीरीज का टॉप मॉडल होगा। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बेस्ट स्पेसिफिकेशन देखने को मिल सकते हैं। स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एमोलडे, क्वाड एचडी प्लस डिस्प्ले होगा। ये स्क्रीन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिल सकता है, जो 8 जीबी व 12 जीबी रैम सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 256 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें मुख्य कैमरा 60 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एक 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। फ्रंट में कंपनी 32 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL GD1 सेंसर दे सकती है। स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की बैटरी होगी, जो 50 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इस फोन की कीमत 799 डॉलर (लगभग 57 हजार रुपये0 के आसपास होगी।
OnePlus 8
वनप्लस 8 स्मार्टफोन में 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है, जो फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर पर काम करेगा, जिसमें 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी रैम का सपोर्ट मिलेगा। स्मार्टफोन में 256 जीबी का सटोरेज दिया जा सकता है। डिवाइस 4000 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा, जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
इसके अतिरिक्त इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य लेंस, 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिल सकता है। फ्रंट में कंपनी 32 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL GD1 सेंसर दे सकती है। इस डिवाइस की कीमत 549 डॉलर (लगभग 39,269 रुपये) के आसपास हो सकती है।
OnePlus 8 Lite
वनप्लस 8 लाइट स्मार्टफोन इस सीरीज का सबसे किफायती स्मार्टफोन होगा। कंपनी पहली बार लाइट नाम से कोई स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। डिवाइस में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले होगा। ये स्क्रीन भी 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली होगी। कंपनी इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1000 प्रोसेसर दे सकती है। यदि ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा जब वनप्लस मीडियाटेक का प्रोसेसर अपने किसी फोन में इस्तेमाल करेगी। फोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज का विकल्प दे सकती है।
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसमें मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का, 16 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दे सकती है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 471 सेंसर मिल सकता है। इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी और 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।
तीनों ही स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 10 पर आधारित ऑक्सीजन ओएस 10 मिल सकता है। इन सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में वनप्लस ने कोई पुष्टि नहीं की है यानी यह लीक रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। वनप्लस 8 सीरीज इस साल मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। कंपनी जल्द ही इस संबंध में कोई घोषणा कर सकती है।
Story Timeline
You Might be Interested
54999
44999