वनप्लस जल्द ही OnePlus 8 सीरीज लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में कंपनी OnePlus 8 Pro, वनप्लस 8 और वनप्लस 8 लाइट स्मार्टफोन हो सकता है। वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन पिछले कुछ दिनों से ट्रेंड में बना हुआ है। वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन की कुछ लाइव इमेज लीक हुई हैं, जो वीबो पर स्पॉट हुए हैं। लीक इमेज की मानें तो वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन में पंच होल डिस्प्ले मिलेगा। लाइव इमेज में वनप्लस 8 प्रो का पहले लीक हुआ रेंडर डिजाइन ही दिखता है। Also Read - लीक हुए OnePlus 8, OnePlus 8 Pro, OnePlus 8 Lite के फीचर और कीमत
हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं है कि यह स्मार्टफोन की सही तस्वीर है या कोई फेस तस्वीर है। नई लीक हुई तस्वीर में जो डिजाइन है, वह स्मार्टफोन की कथित पिछली (लीक) तस्वीर में साफ नजर आता है। यह स्मार्टफोन चार रियर कैमरे यानी क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें वर्टिकल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जैसा कि लीक तस्वीर में दिखाया गया है। जिसमें तीन सेंसर पिछले सेटअप की तरह ही होंगे और एक कैमरा बाईं ओर होगा।
उसके नीचे कंपनी एलईडी फ्लैश दे सकती है। पिछले रेंडर में भी यही कैमरा सेटअप देखने को मिला था। फ्रंट में बड़ी और कर्व्ड डिस्प्ले दी जा सकती है, जो पंच होल कटआउट के साथ आएगा। यह होल स्क्रीन की बाईं ओर मौजूद होगा। हालांकि यह तस्वीर नकली भी हो सकती है। इसलिए फाइनल प्रोडक्ट में कुछ बदलाव देखने को भी मिल सकता है। Also Read - लॉन्च से पहले वनप्लस ने अपकमिंग फ्लैगशिप OnePlus 7 Pro के ट्रिपल कैमरा सेटअप को किया टीज
OnePlus 8 Pro में क्या हो सकता है खास
वनप्लस 7 प्रो से अलग वनप्वस 8 प्रो स्मार्टफोन में पंच होल कैमरा दिया जा सकता है। वनप्लस 7 प्रो में पॉप अप कैमरा सेटअप मौजूद था। ये स्मार्टफोन 6.65 इंच के स्क्रीन साइज के साथ आ सकता है, जबकि सामान्य वनप्लस 8 में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8654 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो 5जी सपोर्ट के साथ आएगा। वहीं वनप्लस 8 लाइट एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा। वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन का बाजार में सीधा मुकाबला शाओमी, रियलमी, iQOO और अन्य स्मार्टफोन से होगा। जो 5जी फीचर के साथ लॉन्च हो रहे हैं।
Story Timeline
You Might be Interested
54999