OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन के बारे में बीते कई दिनों से कई लीक रिपोर्ट सामने आ रही हैं। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी OnePlus के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में सामने आ रही नई जानकारी के मुताबिक कंपनी नए फोन में वायरलैस चार्जिंग फीचर ऑफर कर सकती है। वनप्लस का अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 8 pro स्मार्टफोन वायरलैस चार्जिंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ये जानकारी टिपस्टर Max J के ट्वीट से मिली है। इस ट्वीट में एक फोटो शेयर की गई है जिसमें कथित तौर पर OnePlus 8 Pro एक वायरलैस चार्जिंग पैड के जरिए चार्ज हो रहा है। इस फोटो ”चार्ज को लाइक अ प्रो” (Charge like a pro) कैप्शन के साथ ट्वीट किया गया है। Also Read - Samsung Galaxy S10 Lite स्मार्टफोन भारत में 39,999 रुपये में हुआ लॉन्च
OnePlus इस साल के पहले हाफ में तीन स्मार्टफोन OnePlus 8, OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 Lite को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। खबरों के मुताबिक वनप्लस के प्रो मॉडल में कंपनी इस साल पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल को डिच करते हुए पंच होल डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। वनप्लास के सीईओ CEO Pete ने पिछले साल OnePlus 7T Pro के लॉन्च के दौरान कहा था कि वायरलैस चार्जिंग वायर्ड चार्जिंग के मुकाबले स्लो होती है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि कंपनी वायरलैस चार्जिंग के दौरान हीटिंग वाली प्रोब्लम को सॉल्व करने पर काम कर रही है। Also Read - Huawei P40 Pro स्मार्टफोन का नया मिंट ग्रीन कलर वेरिएंट सामने आया
Charge like a pro. pic.twitter.com/Fqnkpsa0mT Also Read - Samsung Galaxy S8 सीरीज के स्मार्टफोन को मिला नया सॉफ्टवेयर अपडेट
— Max J. (@Samsung_News_) January 21, 2020
OnePlus 8 सीरीज के लीक हुए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
लीक की माने तो OnePlus 8 और OnePlus 8 Lite में 6.4-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले हो जिसका रेज्यूलेशन 1080×2400 पिक्सल है। इसके साथ ही दूसरे ओर Pro वेरिएंट में 6.7-इंच की कर्वड AMOLED डिस्प्ले होगी जिसका रेज्यूलेशन 1440×3140 पिक्सल होगा। इसके साथ ही सेल्फी के लिए इस पंच होल डिस्प्ले दी जा सती है। अपकमिंग वनप्लस फोन के प्रो और स्टैंडर्ड वेरिएंट 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले होगी वहीं लाइट वेरिएंट में 90Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले मिलेगी। इसके साथ ही OnePlus 8 और 8 Pro वेरिएंट में Snapdragon 865 चिपसेट और X55 5G मॉडेम दिया जा सकता है। इस फोन में 12GB की LPDDR5 RAM, के साथ 256GB स्टोरेज दी जा सकती है। वहीं OnePlus 8 Lite में MediaTek Dimensity 1000 चिपसेट के साथ 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज दी जा सकती है।
OnePlus 8 फोन में 64-मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा। इसके साथ ही इसमें 10x हाइब्रिड जूम कैमरा के साथ वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है। इसके साथ ही OnePlus 8 Pro में कंपनी 3D ToF कैमरा सेंसर भी दे सकती है। OnePlus 8 Lite की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। इस फोन का प्राइमेरी कैमरा 48-megapixel का हो सकता है। इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर हो सकता है। OnePlus 8-सीरीज के रियर कैमरा लेंस OIS और EIS सपोर्ट के साथ आ सकते हैं। OnePlus 8 सीरीज के फोन ग्लास बैक डिजाइन के साथ आएंगे जो कि धूल और पानी से रजिस्टेंट होंगे।
ये फोन Android 10 OS पर रन करेंगे। तीनों नए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।OnePlus 8 और 8 Lite फोन में 4,000mAh की बैटरी होगी जो कि 30W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आएंगे। इसके साथ ही Pro वेरिएंट में 4,500mAh की बैटरी होगी जो कि 35W फास्ट चार्ज के साथ आएंगे।
OnePlus 8 सीरीज की यह हो सकती है कीमत
OnePlus 8 की कीमत 3,699 CNY (करीब 37,500 रुपये) हो सकती है। इसके साथ ही OnePlus 8 Pro की कीमत 4,999 CNY (करीब 51,000 रुपये) और OnePlus 8 Lite की कीमत 2,999 CNY (करीब 30,400 रुपये) होगी। OnePlus की योजना OnePlus 8-सीरीज के फोन्स 2020 की दूसरी तिमाही में लॉन्च करने की है।
Story Timeline
You Might be Interested
54999
44999