OnePlus 8 सीरीज के स्मार्टफोन लेकर पिछले कुछ वक्त से कई लीक रिपोर्ट्स आ रही है। कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी भारत में नए कॉन्सेप्ट फोन का ऐलान कर सकती है, हालांकि वनप्लस ने किसी कॉन्सेप्ट फोन का नहीं बल्कि एक 5 जी सेंट्रिक, स्नोबॉल रोबोट का ऐलान किया है। जो एक प्रकार का गेम है। कंपनी इसे आधिकारिक रूप से 9 मार्च 2020 को लॉन्च करेगी। वहीं दूसरी ओर वनप्लस 8 सीरीज को लेकर लगातार कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इस सीरीज में कंपनी तीन नए स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर सकती है। Also Read - वनप्लस (Oneplus) 3 मार्च 2020 को लॉन्च करेगा नया प्रॉडक्ट, वीडियो देख कर लगाएं पता
We’ve created 5G-connected, snowball-firing robots. Let’s call them Snowbots. You can control them from your phone to shoot Snowbots controlled by other OnePlus fans, from March 9. #OnePlus5GSnowbots | https://t.co/HEI5DOCSp6 pic.twitter.com/VQbmAWK5so Also Read - टॉप 12GB RAM वाले स्मार्टफोन जिन्हें आप 2020 में खरीद सकते हैं: वनप्लस, सैमसंग, रियलमी समेत कई हैं ऑप्शन
— OnePlus India (@OnePlus_IN) March 3, 2020 Also Read - OnePlus 6th Anniversary सेल कल से होगी शुरू, 6 हजार रुपये तक सस्ते मिलेंगे वनप्लस फोन
कब लॉन्च हो सकते हैं नए वनप्लस स्मार्टफोन
रिपोर्ट्स की मानें तो ये स्मार्टफोन अप्रैल में लॉन्च हो सकते हैं। चूंकि भारत में वनप्लस के बड़े बाजारों में से एक है, इसलिए कंपनी ग्लोबल लॉन्चिंग के साथ ही अपने स्मार्टफोन भारतीय बाजार में भी लॉन्च करती आई है। टेक रडार की रिपोर्ट की मानें तो इस बार हमें एक साथ तीन स्मार्टफोन देखने को मिल सकते हैं। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल एक साथ दो स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। कंपनी ने पिछले साल ही प्रो सीरीज भी पेश की है।
OnePlus 8 सीरीज में मिल सकते हैं ये फीचर्स
वनप्लस 8 सीरीज की लॉन्चिंग से पहले कई रिपोर्ट सामने आई हैं। जिनमें इस बार स्मार्टफोन का एक लाइट वर्जन भी लॉन्च करने की बात कही गई है। यानी इस बार एक हल्का वर्जन देखने को मिल सकता है। वनप्लस 8 लाइट में हमें 6.4 इंच का डिसप्ले मिल सकता है। कंपनी फोन में पंच होल सेल्फी कैमरा डिजाइन दे सकती है, जो इन दिनों ट्रेंड में चल रहा है। इस डिवाइस में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन होगी।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। वनप्लस 8 लाइट स्मार्टफोन MediaTek Dimensite 1000 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। वहीं इस सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन यानी वनप्लस 8 की बात करें तो इसमें थोड़ी बड़ी स्क्रीन मिल सकती है, जो 6.6 इंच की होगी। यह एक कर्व्ड डिस्प्ले हो सकता है। इसमें भी पंच होल फ्रंट कैमरा मिलेगा। ये डिवाइस 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
फोन के प्रो वर्जन यानी वनप्लस 8 प्रो की बात करें तो इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला QHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। सीरीज के दो फोन की तरह ही इसमें भी पंच होल कैमरा ही देखने को मिलेगा। ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन का रियर पैनल थोड़ा अलग होगा, क्योंकि कंपनी इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। वनप्लस 8 सीरीज में हमें बड़ी बैटरी के साथ पहले से तेज व्रैप चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है।
Story Timeline
You Might be Interested
54999
44999