OnePlus 9 सीरीज इस महीने लॉन्च होने वाली है। इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट का ऐलान किया है। यह सीरीज 23 मार्च को लॉन्च होगी। लॉन्चिंग से पहले OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन का आधिकारिक रेंडर लीक हुआ है। इन तस्वीरों में स्मार्टफोन के बारे में कुछ खास जानकारी मिली है। इन फोटोज को Winfuture.de ने पोस्ट किया है, जिसमें दोनों स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन की जानकारी मिलती है। पिछली सीरीज की तरह इस बार भी कुछ कलर चुनिंदा मॉडल्स के लिए उपलब्ध होंगे। Also Read - OnePlus 9R की सेल में मिल रहा डिस्काउंट, लगा है 12GB RAM और 48MP कैमरा
OnePlus 9 Pro
लीक जानकारी के मुताबिक, OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन ब्लैक, ग्रीन और सिल्वर तीन कलर में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन कर्व्ड डिस्प्ले और पंच होल के साथ आएगा, जो स्क्रीन की टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन में पॉवर बटन और अलर्ट स्लाइडर दाहिनी ओर मिलेगा, जबकि वॉल्यूम बटन बाई ओर होगी। स्मार्टफोन के रियर साइड में कैमरा मॉड्यूल पर Hasselblad की ब्रांडिंग मिलेगी। Also Read - 12GB RAM + 256GB तक स्टोरेज, 48MP कैमरा और 65W की चार्जिंग वाले OnePlus 9R की पहली Sale, Amazon पर मिल रहा 2000 रुपये का Discount और Jio Offer
वनप्लस ने बताया है कि स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें एक लेंस Sony IMX789 होगा। फोन में 140 डिग्री की व्यू फिल्ड का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लेंस मिलेगा, जिसकी मदद से वाइड एंगल फोटोज खींची जा सकेंगी। यह स्मार्टफोन से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। फोन में क्वालकॉम Snapdragon 888 प्रोसेसर मिल सकता है। Also Read - 48MP + 50MP + 2MP कैमरा, 12GB RAM और Snapdragon 888 प्रोसेसर वाले OnePlus 9 5G की सेल कल, Amazon पर मिलेगा 3000 रुपये का Discount
वनप्लस 9
OnePlus 9 स्मार्टफोन ब्लू, पर्पल और ब्लैक कलर में लॉन्च हो सकता है। यह स्मार्टफोन ग्लॉसी फिनिश के साथ आएगा। स्मार्टफोन में एक फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसके लेफ्ट टॉप कॉर्नर में पचं होल कटआउट मिलेगा। रियर साइड में तीन कैमरे दिए जा सकते हैं, जिसमें एक सेंसर वनप्लस 9 प्रो से कम मेगापिक्सल का होगा। हालांकि, इस डिवाइस में भी Hasselblad की ब्रांडिंग मिलती है, जिसका मतलब है कि इस वेरिएंट में भी प्रो वर्जन जैसे कुछ कैमरा फीचर मिलेंगे।
कैमरा और डिस्प्ले के अतिरिक्त वनप्लस 9 स्मार्टफोन में एंटीना बैंड्स नहीं होंगे, जो प्रो वेरिएंट में मिलेंगे। इसकी वजह वनप्लस 9 में मेटल फ्रेम का न होना हो सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन के साथ एक डिवाइस और लॉन्च कर सकती है, जिसका नाम OnePlus 9R होगा। हालांकि इस स्मार्टफोन के बारे में अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।