OnePlus 9 सीरीज अगले महीने यानी मार्च में लॉन्च हो सकती है। सीरीज की लॉन्चिंग से पहले इससे जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आई हैं। एक टिप्स्टर ने वनप्लस 9 से जुड़ी जानकारी साझा की है। Max Jambor ने एक फोटो ट्वीट की है, जिसमें LTPO और 9 Pro लिखा हुआ है। इसका साफ मतलब निकलता है कि OnePlus 9 Pro में ब्रांड LTPO डिस्प्ले दे सकता है। बता दें कि LTPO का मतलब Low-Temperature Polycrystalline Oxide होता है। Also Read - Upcoming Smartphones launching in India in March 2021: Samsung, Xiaomi, Realme, OnePlus के ये दमदार स्मार्टफोन मार्च में होंगे लॉन्च
LTPO डिस्प्ले के बैक पैनल में IGZO(Indium gallium zinc oxide) होता है, जो LTPS पैनल के मुकाबले 5 से 15 फीसदी पावर को बचाता है। इसके अतिरिक्त बैकपैनल OEMs को रिफ्रेश रेट बदलने की सहूलियत देता है। इसका मतलब है कि UI की मदद से रिफ्रेश रेट को मैनेज किया जा सकेगा, जिससे बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी। साथ ही ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले जैसे फीचर में भी इसका फायदा मिलता है। हालांकि, इस स्मार्टफोन को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। Also Read - Top 5 Upcoming Gaming Smartphones: खेलना हो Free Fire या Call of Duty, इन स्मार्टफोन में नहीं होगी कोई दिक्कत
OnePlus 9 में क्या होगा खास?
रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन में 6.78-inch का कर्व्ड साइड्स और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED QHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसके अतिरिक्त फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा, जो Hasselblad की ब्रांडिंग से साथ आएगा। पहले आई लीक तस्वीरों में इसे देखा गया है। Also Read - OnePlus 9 सीरीज का सबसे सस्ता फोन होगा OnePlus 9R, मिल सकते हैं ये फीचर
— Max Jambor (@MaxJmb) February 18, 2021
स्मार्टफोन में 12GB तक RAM और 256GB तक का स्टोरेज मिलेगा। यह हैंडसेट Android 11 पर आधारित OxygenOS 11 पर काम करेगा। वहीं नॉन-प्रो वेरिएंट यानी OnePlus 9 में कंपनी 6.55-inch की AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। इस फोन में Snapdragon 870 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 48MP Sony IMX689 और 48MP ultra-wide लेंस मिलेगा।
फ्रंट में कंपनी 16MP का कैमरा दे सकती है। दोनों ही स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है। हालांकि, इन दोनों स्मार्टफोन में कौन सी चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी, यह अभी साफ नहीं है। टिप्स्टर ने दावा किया है कि इन स्मार्टफोन के साथ चार्जर भी बॉक्स में आएगा।