वनप्लस ने अपना नया प्रोडक्ट OnePlus Band (अनाधिकारिक नाम) आधिकारिक रूप से टीज कर दिया है। कंपनी ने इस प्रोडक्ट को अपने ट्विटर हैंडल और अमेजन साइट पर टीज किया है। इस फिटनेस बैंड को लेकर अफवाहें पिछले महीने के अंत में आनी शुरू हुई हैं और उम्मीद की जा रही थी कि यह बैंड साल 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकता है। अब ऐसा लगता है कि कंपनी इस बैंड को जनवरी 2021 में ही लॉन्च कर सकती है, हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया है। कुछ टिप्स्टर का दावा है कि OnePlus Band 11 जनवरी को लॉन्च हो सकता है। Also Read - OnePlus को-फाउंडर Carl Pei ने बनाई 'Nothing', आखिर अब क्या करेंगे लॉन्च
उन्होंने इस बैंड की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स भी टीज किए हैं। OnePlus India ने इसकी टीजर इमेज ट्विटर पर शेयर की है, जिसमें इसका कोई आधिकारिक नाम नहीं दिया गया है। तस्वीर पर ‘The New Face of Fitness’ के साथ ‘Coming Soon’ लिखा हुआ है। इसके अतिरिक्त फिटनेस बैंड का वेबपेज भी वनप्लस इंडिया की वेबसाइट पर लाइव हो गया है, जिसमें ‘Notify Me’ का विकल्प दिया गया है। Also Read - OnePlus 9, OnePlus 9 Pro की नई लीक, सामने आए कई फीचर्स
साथ ही ‘Pursuit of Fitness’ क्विज की डिटेल्स दी गई है, जिसमें हिस्सा लेकर पार्टिसिपेंट्स फिटनेस ट्रैकर जीत सकते हैं। FAQ सेक्शन में बताया गया है कि क्विज जीतने वाले के नाम की घोषणा कुछ दिनों में हो जाएगी। Also Read - Amazon Sale कुछ घंटों में होगा खत्म, सस्ते में स्मार्टफोन, लैपटॉप खरीदने का आखिरी मौका
OnePlus Band Price, Launch Date (अनुमानित)
वनप्लस बैंड के नाम और कीमत के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। टिप्स्टर्स की मानें तो यह बैंड 11 जनवरी को 2,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च हो सकता है। इसकी आधिकारिक लिस्टिंग के अतिरिक्त वनप्लस बैंड का पेज भी अमेजन पर लॉइव हो गया है, जिस पर ‘Notify Me’ का विकल्प मिल रहा है। अमेजन की लिस्टिंग में उस ऐप को भी टीज किया गया है, जो फिटनेस बैंड के साथ इस्तेमाल किया जाएगा। इस ऐप में स्लीप डेटा नजर आ रहा है, जिसका मतलब है कि इसमें स्लीप ट्रैकिंग का फीचर मिलेगा।
Specifications (अनुमानित)
OnePlus Band 1.1-inch के AMOLED टच डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इस फिटनेस बैंड में हमें 24×7 हर्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, 3-axis accelerometer, gyroscope, Bluetooth 5.0, IP68 रेटिंग समेत कई अन्य फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। यह बैंड 50 मीटर तक वॉटर प्रूफ होगा और इसमें 100mAh की बैटरी मिल सकती है। इस बैंड में 13 एक्सरसाइज मोड्स मिल सकते हैं।